पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अपहरण के बाद 11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बलूचिस्तान के माच (Mach) इलाके में रविवार (जनवरी 03, 2021) को बंदूकधारी आतंकवादियों ने 11 कोयला खनिक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। 4 घायल बताए जा रहे हैं। आतंकवादी कोयला खनिकों को अगवा कर पास के पहाड़ी में ले गए और पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में उन पर गोलियाँ चला दी।

पाकिस्तानी मीडिया Dawn के मुताबिक लेविस फोर्स के एक अधिकारी मोअज्जम अली जतोई ने बताया कि 6 कोयला खनिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पाँच जो गंभीर रूप से घायल थे, उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

जतोई ने कहा कि प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि हमलावरों ने शिया हजारा समुदाय से संबंध रखने वाले कोयला खनिकों की पहचान की और उन्हें मार डाला। वहीं अन्य लोगों को छोड़ दिया गया, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया। फिलहाल किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और जिला प्रशासन के अधिकारियों की भारी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुँची। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की है और संबंधित अधिकारियों से जाँच रिपोर्ट माँगी है। उन्होंने कहा, “जिन्होंने इन निर्दोष कोयला खनिकों को निशाना बनाया, वे किसी भी रियायत के लायक नहीं हैं।”

पाकिस्तानी पत्रकार अनस मल्लिक ने ट्विटर पर लिखा कि माच में पूर्ण रूप से नरसंहार को अंंजाम दिया गया है। भीषण तरीके से मारे गए 11 कोयला खनिकों में अधिकतर शिया हजारा समुदाय से थे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बलूचिस्तान सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगी। क्वेटा के उपायुक्त मुराद कास के अनुसार, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1345644945802145793?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं बलूचिस्तान में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि माच में 11 निर्दोष कोयला खनिकों की निंदनीय हत्या आतंकवाद का एक और कायरतापूर्ण अमानवीय कृत्य है। उन्होंने इन हत्यारों को पकड़ने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के नेता मीर नवाब अमानुल्लाह जेहरी की खुजदार में देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने जेहरी के 14 साल के पोते और दो मित्रों को भी गोलियों से छलनी कर दिया था। बीएनपी अध्यक्ष और नेशनल एसेंबली के सदस्य अख्तर मेंगल ने जेहरी की हत्या को पार्टी और बलूचिस्तान की जनता के लिए काला दिवस करार दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया