‘हमसे कहा अंडरवियर उतारो’: कतर एयरवेज के खिलाफ 5 औरतों ने किया केस, कहा- एयरपोर्ट पर जबरन हुआ ‘वजाइनल टेस्ट’

कतर एयरवेज में महिलाओं का शोषण (तस्वीर साभार: EX-YU Aviation)

कतर एयरवेज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5 औरतों ने केस किया है। उनका आरोप है कि दोहा एयरपोर्ट पर 2 साल पहले यात्रा के दौरान बंदूक दिखाकर उनका वजाइनल एग्जाम कराया गया। महिलाओं की माँग है कि अब उन्हें कतर एयरवेज और कतर नागरिक उड्डयन की ओर से आर्थिक मुआवजा मिले क्योंकि उनकी वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना मिली, वो परेशान हुईं, गैर-कानूनी ढंग से उन्हें छुआ गया और वह डिप्रेशन में रहीं।

जानकारी के मुताबिक साल 2020 के अक्टूबर में कतर एयरवेज से कई महिलाएँ सिडनी जा रही थीं। इसमें ऑस्ट्रलियाई नागरिक थीं, न्यूजीलैंड की थीं और कुछ ब्रिटेन की थीं। इनमें से कुछ को हवाई जहाज से उतारा गया और इन्हें गाड़ी में बंद करके बंदूक दिखाकर गाइनी टेस्ट के लिए ले जाया गया।

ये सब इसलिए था क्योंकि उसी दिन एयरपोर्ट पर एक नवजात बाथरूम में मिला था। ऐसे में प्रशासन जाँच से ये पता लगाने का प्रयास कर रहा था कि आखिर वह बच्चा किसने छोड़ा है। अपनी जाँच के दौरान उन्होंने कई महिलाओं का टेस्ट कराया। लेकिन कुछ पर बंदूक तान दी और उनसे जाँच के लिए अंडरवियर उतारने को भी कहा गया।

महिलाओं के अनुसार उनके ऊपर जो सख्ती हुई, उनके साथ जैसा बर्ताव किया गया उससे वह काफी आहत हुईं। यही कारण है कि 2 साल बाद उन्होंने इस संबंध में शिकायत दी है।

एक 33 साल की महिला ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इस घटना के बाद उसने दोबारा कभी कहीं के लिए उड़ान नहीं भरी। इस घटना ने उन्हें इंसान के तौर पर पूरा बदल कर रख दिया। वह कहती हैं, “ऐसा लगा जैसे ये सब करके उन्हें कोई अफसोस नहीं था और वो इन बातों से आगे बढ़ चुके थे। हम लोग उस दिन के बाद काफी डर गए और बदल गए।”

घटना के संबंध में कतर अधिकारियों ने माफी माँगी है। इसके अलावा जिस अधिकारी ने जाँच के लिए कहा था उसे भी प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही नौकरी से भी उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

कतर ने वर्ल्ड कप से पहले फ्लाइटें की रद्द

उल्लेखनीय है कि कि कतर एयरवेज को लेकर ऐसी शिकायत तब सामने आई है जब फीफा वर्ल्ड कप से पहले कतर पहले ही 18 फ्लाइटें रद्द कने के कारण चर्चा में है। उन्होंने अपनी 18 फ्लाइटों को केवल इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि उन्हें फीफा वर्ल्ड कप के लिए कतर आ रहे लोगों के लिए एयरपोर्ट पर खुली जगह चाहिए। कतर उम्मीद कर रहा है कि टूर्नामेंट के लिए उनके यहाँ रोजाना 500 शटल फ्लाइट के अलावा सैंकड़ों चार्टर विमान और प्राइवटे जेट भी आने वाले हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया