‘अगर हिंदुस्तान सच में 370 को हटा, कश्मीर का पूर्ण विलय कर ले गया तो अब बात POK पर होगी’

पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित

ट्विटर पर जम्मू-कश्मीर के विभाजन और उसे केंद्र-शासित प्रदेश में तब्दील करने के साथ एक वीडियो घूमने लगा है। पाकिस्तानी टीवी चैनल के एक वीडियो में हिंदुस्तान में पाकिस्तान के उच्चायुक्त (हाई कमिश्नर) रह चुके अब्दुल बासित इस वीडियो में बताते हुए नज़र आ रहे हैं कि कैसे पाँच साल पहले ही भाजपा के नए-नए महासचिव बने राम माधव ने उन्हें बता दिया था कि 370 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बासित यह भी बताते हैं कि राम माधव ने उन्हें सलाह दे दी थी कि हुर्रियत और अलगाववादियों के ज़रिए कश्मीर पर कब्ज़ा बनाए रखने की कोशिश छोड़ कर पाकिस्तान को अपने विकास पर ध्यान देना चाहिए।

https://twitter.com/centerofright/status/1158361305142591493?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो में बासित आगे यह भी बताते हैं कि कैसे अगर हिंदुस्तान सच में 370 को हटा कर कश्मीर का पूर्ण विलय हिंदुस्तान में कर ले गया तो ट्रम्प का कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करना पाकिस्तान को ही महँगा पड़ेगा। उनके अनुसार एक बार जम्मू-कश्मीर के गैर-पाकिस्तानी हिस्से का अगर हिंदुस्तान में पूर्ण विलय हो गया तो फिर हिंदुस्तान के हिस्से का कश्मीर तो बातचीत का हिस्सा ही नहीं होगा। फिर बात केवल POK पर होगी।

अब्दुल बासित के इस बयान से यह साफ़ है कि भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा और खासकर कि कश्मीर के मुद्दे पर आंतरिक रूप से प्रतिबद्ध हमेशा से रही है- पाँच साल पहले से भाजपा के नए-नए बने महासचिव तक ने पाकिस्तानी सरकार को अपनी पार्टी और सरकार की स्पष्ट नीति बता दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया