पंजाबी हीरो अरमान धालीवाल पर US में कुल्हाड़ी से वार, खून से लथपथ होकर भी हमलावर को जमीन पर पटका: घटना CCTV में कैद

अरमान धालीवाल पर जानलेवा हमला (फोटो साभार अरमान धालीवाल फेसबुक)

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता अरमान धालीवाल पर अमेरिका के एक जिम में जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में अरमान बुरी तरह घायल हो गए। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में हमलावर और जख्मी अरमान नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक धारदार हथियारों से लैश हमलावर जिम में अरमान के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरमान ने बहादुरी के साथ हमलावर को दबोच लिया। मौका मिलते ही उन्होंने हमलावर को पटक दिया। इस बीच अरमान धालीवाल के शरीर पर कई चोटें आ गई। बताया जा रहा है कि उनके जख्मों पर कई टाँके लगाए गए हैं। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।

लोकल मीडिया रिपोर्टों की मानें तो घटना कैलिफोर्निया के 3685 ग्रैंड ओक्स में प्लैनेट फिटनेस जिम में हुई। विवाद शॉपिंग सेंटर के पार्किंग में शुरू हुआ था। जहाँ बिना उकसावे के संदिग्ध हमलावर ने अरमान पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया। हमलावर की पहचान रोनाल्ड विकास चंद के तौर पर हुई है। रोनाल्ड पर हत्या के प्रयास और मारपीट से संबंधित धाराएँ लगाई गई हैं। मामले की जाँच की जा रही है।

अरमान ने अपने फैंस के लिए फेसबुक पोस्ट के जरिए पैगाम भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि वो अभी बोल पाने में असमर्थ हैं। इसलिए वो किसी का फोन रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं ठीक होते ही सबसे बात करूँगा। प्यार फैलाएँ नफरत नहीं।”

अरमान धालीवाल पंजाब के मानसा के रहने वाले हैं। धालीवाल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद पंजाबी गानों और कुछ पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। उनकी फिल्में ज्यादा चल नहीं सकीं। अरमान ने बॉलीवुड की फिल्म जोधा अकबर में भी किरदार अदा किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया