‘भारत सभी भारतीयों की सकुशल वापसी को लेकर प्रतिबद्ध’: अफगानिस्तान पर PM मोदी ने की बड़ी बैठक, हर घटनाक्रम पर है पैनी नजर

अफगानिस्तान पर PM मोदी ने की बड़ी बैठक, हर घटनाक्रम पर है पैनी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (17 अगस्त) को अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद पैदा हुए हालात पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर. टंडन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

https://twitter.com/ANI/status/1427624055000215561?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI/status/1427652229721333762?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, बैठक में किन मामलों पर चर्चा हुई इस बारे में अभी ज्यादा बातें सामने नहीं आई हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1427624596547592198?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस दौरान अफगानिस्तान में फँसे भारतीयों को कैसे सुरक्षित निकाला जाए इस पर बातचीत की गई। इससे पहले, काबुल में भारतीय राजदूत और दूतावास के कर्मियों समेत 120 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान आज अफगानिस्तान से भारत पहुँचा है।

https://twitter.com/ANI/status/1427631856766357516?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा, ”भारत सभी भारतीयों की अफगानिस्तान से सकुशल वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है। काबुल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानों की बहाली होते ही वहाँ फँसे अन्य भारतीयों को स्वदेश लाने का प्रबंध किया जाएगा।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान में भारतीयों की स्थिति को लेकर अधिकारियों से भी संपर्क किया है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि देश लौटने वाले सभी लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया