एक नन ऐसी भी: जुआ खेलने के लिए ₹6 करोड़ की चोरी, लग्जरी ट्रिप पर उड़ाए स्कूल के पैसे

प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: गिविंग कम्पास)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 80 साल की एक नन को जेल की सजा सुनाई गई है। एक कैथोलिक स्कूल का प्रिंसिपल रहते हुए सिस्टर मैरी मार्गरेट ने 835,000 डॉलर (करीब 6.23 करोड़ रुपए) की चोरी की। इस पैसे को जुआ खेलने और लग्जरी छुट्टियॉं बिताने पर खर्च किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी मार्गरेट क्रेपर को 10 वर्षों के दौरान धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी ठहराया गया। वह सेंट जेम्स कैथोलिक स्कूल में प्रिंसिपल थी। चोरी किए गए पैसे का इस्तेमाल नन ने आलीशान रिसॉर्ट्स लेक ताहो में लग्जरी ट्रिप लेने के लिए किया था। कोर्ट में मैरी मार्गरेट ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा, “मैंने पाप किया है। मैंने कानून तोड़ा है और मेरे पास कोई बहाना नहीं है।” क्रैपर ने आगे कहा, “मेरे कार्य मेरी कसमों, मेरी आज्ञाओं, कानून और सबसे बढ़कर उस विश्वास का उल्लंघन था, जो इतने सारे लोगों ने मुझ पर कर रखा था। मैं गलत हूँ इतने सारे लोगों को दुख देने के लिए माफी चाहती हूँ।”

संघीय अदालत में सुनवाई के दौरान दोषी नन के वकील मार्क ब्रायन ने दलील दी कि उसे ‘जुए की लत’ थी और ये कोई बहाना नहीं, बल्कि एक स्पष्टीकरण है। जज ओटिस डी राइट ने कहा कि मार्गरेट कई दशकों तक एक अच्छी शिक्षिका रही। लेकिन, समय के साथ वो अपने कर्तव्यों से भटक गईं। अदालत ने क्रेपर को एक साल और एक दिन की सजा सुनाई है। इसके अलावा उसे स्कूल को $800,000 (करीब 59,764,816 रुपए) का भुगतान भी करना होगा। जज ने क्रेपर के 28 साल के करियर पर टिपप्णी करते हुए कहा कि हो सकता है कि इस दौरान उन्होंने हजारों छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला हो, लेकिन सच ये भी है कि ये भयानक उदाहरण भी छात्रों को प्रभावित करेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया