लाहौर के अनारकली बाजार में भीषण बम ब्लास्ट, तीन मरे और 20 घायल: तहरीक-ए-तालिबान ने लिया कमांडर की मौत का बदला

ब्लास्ट के बाद अनारकली बाजार में मची अफरातफरी (साभार: ट्विटर)

पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में भीषण बम ब्लास्ट (Lahore Bomb Blast) हुआ है, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हुई है और 20 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि इससे आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ टूट गई और घटना स्थल पर डेढ़ फीट गहरा गड्ढा बन गया। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के द्वारा पाले गए आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है।

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात लाहौर के अनारकली इलाके की पान मंडी में हुआ है। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने कहा कि बम को एक मोटरसाइकिल में प्लांट किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ब्लास्ट इतना अधिक पॉवरफुल था कि इसने कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टीवी फुटेज में भीड़ भरे बाजार में जलती मोटरसाइकिलें दिखाई दे रही हैं, जबकि घायल मदद के लिए चिल्लाते दिखे।

लाहौर का अनारकली इलाका एक बड़ा बाजार है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहाँ खरीददारी के लिए आते हैं। जिस वक्त बाइक में ये धमाका हुआ उस दौरान बाजार लोगों से खचाखच भरा हुआ था। हालाँकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका आई़ईडी या फिर टाइम बम किससे किया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी आर्मी ने अफगानिस्तान में घुसकर तहरीक ए तालिबान के टॉप कमांडर आतंकी खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासानी के ढेर कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि टीटीपी ने ये ब्लास्ट कर मोहम्मद खुरासानी की मौत का बदला लिया है।

इससे पहले सितंबर 2021 में तहरीक ए तालिबान ने एक चेक पोस्ट को निशाना बनाकर हमला किया था। इसमें पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भी 20 लोग घायल हुए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया