ईरान से चीन जा रहे विमान में बम की धमकी, पायलट ने जयपुर में नहीं किया लैंड: दिल्ली एयरपोर्ट के ATC को सूचना के बाद मदद को पहुँचे IAF के फाइटर जेट

ईरानी प्लेन को बम धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर/साभार: National Council of Resistance of Iran)

ईरान से यात्रियों को लेकर चीन के लिए उड़ाने भरने वाले हवाई जहाज को भारतीय एयरस्पेस से गुजरते वक्त बम धमाके की धमकी मिलने की खबर सामने आई है।

समाचारा एजेंसी एएऩआई ने बताया कि चीन जा रहे ईरानी पैसेंजर जेट को भारतीय हवाई स्पेस में बम धमकी मिली है। सूचना पाते ही IAF फौरन मदद के लिए पहुँच चुका है। विमान को चीन की ओर ले जाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार विमान की मूवमेंट पर पर नजर बनाए हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के तेहरान से प्लेन चीन में ग्वांगझू जा रहा था कि तभी महान एयरलाइन्स के विमान पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके प्लेन को बम धमकी मिली है और वह तत्काल लैंडिंग चाहते हैं। इसके बाद दिल्ली एटीसी ने प्लेन को फौरन जयपुर उतारने का सुझाव दिया लेकिन प्लेन पायलट ने उनकी नहीं सुनी और जहाज भारतीय हवाई स्पेस से निकल ले गया।

इस बीच भारतीय हवाई सेना के फाइटर जेट पंजाब और जोधपुर एयरबेस से प्लेन की मदद के लिए पहुँचे। आगे इस मामले में यही जानकारी है कि प्लेन चीन के लिए आगे बढ़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बनाई हुई है। फिलहाल बम धमकी कैसी थी इसका पता नहीं चल सका है। कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ये लाहौर से आई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया