ईरान से यात्रियों को लेकर चीन के लिए उड़ाने भरने वाले हवाई जहाज को भारतीय एयरस्पेस से गुजरते वक्त बम धमाके की धमकी मिलने की खबर सामने आई है।
समाचारा एजेंसी एएऩआई ने बताया कि चीन जा रहे ईरानी पैसेंजर जेट को भारतीय हवाई स्पेस में बम धमकी मिली है। सूचना पाते ही IAF फौरन मदद के लिए पहुँच चुका है। विमान को चीन की ओर ले जाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार विमान की मूवमेंट पर पर नजर बनाए हुए हैं।
‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet over Indian airspace, with final destination in China, triggers alert, IAF jets scrambled. The passenger jet is now moving towards China. Security agencies monitoring the plane: Sources pic.twitter.com/5Up2fHURxW
— ANI (@ANI) October 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के तेहरान से प्लेन चीन में ग्वांगझू जा रहा था कि तभी महान एयरलाइन्स के विमान पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके प्लेन को बम धमकी मिली है और वह तत्काल लैंडिंग चाहते हैं। इसके बाद दिल्ली एटीसी ने प्लेन को फौरन जयपुर उतारने का सुझाव दिया लेकिन प्लेन पायलट ने उनकी नहीं सुनी और जहाज भारतीय हवाई स्पेस से निकल ले गया।
On way from Tehran, Iran to Guangzhou in China, Mahan Air contacted Delhi airport ATC after the airline received a bomb threat for an immediate landing at Delhi. Delhi ATC suggested the aircraft to go to Jaipur but the aircraft pilot refused & left Indian airspace: ATC sources
— ANI (@ANI) October 3, 2022
इस बीच भारतीय हवाई सेना के फाइटर जेट पंजाब और जोधपुर एयरबेस से प्लेन की मदद के लिए पहुँचे। आगे इस मामले में यही जानकारी है कि प्लेन चीन के लिए आगे बढ़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बनाई हुई है। फिलहाल बम धमकी कैसी थी इसका पता नहीं चल सका है। कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ये लाहौर से आई थी।