भारत सरकार ने जस्टिन ट्रुडो को ऑफर किया था अपना विमान, कनाडा के PM ने नकार दिया: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा – 6 घंटे तक नहीं दिया कोई जवाब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ठुकरा दिया भारत का विमान

भारत में भव्य G20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो भारत में ही अटक गए। असल में उनका विमान खराब हो गया था, जिस कारण उन्हें नई दिल्ली में ही होटल में रुकना पड़ा। इसके बाद कनाडा से एक दूसरा विमान उन्हें लेने के लिए चला, लेकिन उसे बीच में से ही वापस जाना पड़ा। अब सामने आया है कि भारत सरकार ने भी कनाडा के प्रधानमंत्री को अपना विमान ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल करने से नकार दिया।

हालाँकि, अब भारत में 36 घंटे फँसे रहने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल वापस अपने देश के लिए निकल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार ने सोमवार (11 सितंबर, 2023) को ही ‘एयर इंडिया वन’ से उन्हें वापस कनाडा छोड़ने की पेशकश की थी। ‘एयर इंडिया वन’ बोईंग 777s का 2 विमानों का एक समूह है, जिसका इस्तेमाल भारत के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्राओं के दौरान करते हैं।

हालाँकि, कनाडा ने इस पेशकश को नकार दिया। ऊपर से ये बात भी सामने आई है कि भारत सरकार द्वारा ये ऑफर दिए जाने के 6 घंटे बाद कनाडा की तरफ से प्रतिक्रिया आई। भारत के केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर जस्टिन ट्रुडो को छोड़ने के लिए मौजूद थे। उन्होंने G20 समिट में भाग लेने के लिए कनाडा के पीएम को धन्यवाद भी दिया। मंगलवार (12 सितंबर, 2023) को दोपहर लगभग 1:10 बजे जस्टिन ट्रुडो के विमान ने कनाडा के लिए उड़ान भरी।

राजीव चंद्रशेखर ने भारत सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए कामना की। भारत सरकार की तरफ से जस्टिन ट्रुडो को उनके उड़ान भरने से 24 घंटे पहले ही ऑफर दिया गया था। हालाँकि, उन्हें लेने के लिए कनाडा से चला वहाँ के एयरफोर्स का CC-150 पोलरिस विमान वापस क्यों गया, इसका कोई कारण नहीं दिया गया है। उधर कनाडा के गुरुद्वारा में भारतीय राजनयिकों की हत्या के लिए उकसाने वाले पोस्टर्स लगाए जाने को लेकर भी वहाँ की सरकार की आलोचना हो रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया