12 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से उड़ा चार्टर प्लेन कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर हुआ लैंड, स्वतंत्रता दिवस के दिन की घटना से गहराया संशय

12 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से उड़ा चार्टर प्लेन कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर हुआ लैंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत से 12 यात्रियों को लेकर जा रहा एक चार्टर प्लेन सोमवार 15 अगस्त को पाकिस्तान में लैंड हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये विमान सोमवार को पाकिस्तान के कराची शहर स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान ने हैदराबाद के राजीव गाँधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। स्थानीय समय के अनुसार विमान 12.10 बजे कराची हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।

पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण (CAA) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय चार्टर प्लेन ने भारत के हैदराबाद से उड़ान भरी थी। इसके अलावा विमान का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। कराची में उतरने के कुछ समय बाद ही ये विमान सभी 12 यात्रियों के साथ फिर से रवाना हो गया। हालाँकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर विमान किस कारण कराची हवाई अड्डे पर उतरा था। हालाँकि, इससे संशय गहरा गया है और विमान के लैंडिंग के कारणों की जाँच की जा रही है।

इससे पहले जुलाई में भी दो विमान तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तान में उतरे थे। 5 जुलाई को स्पाइजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान के फ्यूल इंडिकेटर में खराबी आ गई थी, जिसके कारण उसे कराची के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वहीं 17 जुलाई को इंडिगो की शाहजाह-हैदराबाद फ्लाइट के इंजन में खराबी पाई गई थी जिसके कारण एहतियात के तौर पर इसे भी कराची के लिए डायवर्ट किया गया था।

जुलाई में जो प्लेन पाकिस्तान में लैंड हुए थे उसके पीछे तकनीकी वजह थी, लेकिन 15 अगस्त, भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन हैदराबाद से उड़ान भरने वाले इस चार्टर प्लेन ने कराची में क्यों लैंडिंग की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया