हिंसा की आग में जल रहा फ्रांस, सड़कों पर लोग-निशाने पर पुलिस: हालात पर काबू पाने को 40 हजार जवान तैनात, 150 गिरफ्तार

फ्रांस में नाहेल की हत्या के बाद भीड़ ने की हिंसा

फ्रांस में एक पुलिसकर्मी द्वारा 17 साल के नाबालिग लड़के की हत्या किए जाने के बाद वहाँ हिंसा भड़क रखी है। गुस्साई जनता ने कई वाहनों में आग लगाई है। वहीं पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे मामले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नानतेरे के नेल्सन मंडेला स्क्वॉयर में भी गोलीबारी की घटना सामने आई है।

फ्रांस के गृह मंत्रालय ने बताया, युवक की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद जारी बवाल में दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। अभी भी देश के कई हिस्सों से आगजनी और पथराव की खबरें आ रही हैं। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है।

बता दें कि मृतक की पहचान 17 साल के नाहेल के तौर पर हुई है। घटना के समय वह अपनी मर्सिडीज से जा रहा था। लेकिन ट्रैफिक नियम का उल्लंघन का इल्जाम लगाकर उसे गोली मार दी गई। शुरू में इस मामले में कहा गया कि युवक पुलिस पर गाड़ी चढ़ा रहा था। हालाँकि बाद में एक वीडियो सामने आई जिसमें दिख रहा था कि कैसे पुलिस वाले एक खड़ी कार में बैठे युवक को धमकी दे रहे थे- “हम तुम्हारे सिर में गोली मारेंगे।” इस वीडियो से बोले गए झूठ की पोल खुली और लोग भड़क उठे।

गुस्साई जनता जब सड़कों पर उतरी तो फ्रांस में हिंसा फैल गई। कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, कई जगह पत्थरबाजी हुई। बाद में अशांति फैलाने के लिए 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के इंटीरियर मिनिस्टर ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी कि उन्होंने स्थिति संभालने के लिए 40 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 6200 लोग मृतक श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान उन पर आँसू गैस भी छोड़े गए। वहीं नाहेल को गोली वाले पुलिसकर्मी ने अपने ऊपर लगे इल्जाम को नकार दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया