‘इमरान खान को छुआ तो इस्लामाबाद पर कब्जा करेंगे’ : पाकिस्तान में पूर्व PM पर ‘आतंकवाद’ की धारा में केस दर्ज, समर्थकों ने दी धमकी

रैली में इमरान खान (तस्वीर साभार: Reuters की वीडियो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर शनिवार (20 अगस्त 2022) को एक रैली के दौरान महिला जज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने उनके विरुद्ध एंटी टेररिज्म एक्ट की धारा 7 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। आतंकवाद से जुड़े केस में गिरफ्तारी न हो इसके लिए इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं उनके समर्थकों ने उन्हें बचाने के लिए धरना देने का ऐलान किया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में इमरान खान ने कहा है कि उनकी निडर आलोचना, भ्रष्टाचार और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ उठाई आवाज के कारण वो सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर हैं। इसी दुर्भावनापूर्ण मकसद से उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत को दर्ज किया गया है।

याचिका में बताया है कि सरकार ने इमरान खान को फर्जी केस मे गिरफ्तार करवाने के लिए हर हद्द पार कर दी है। इमरान की बेल याचिका के अनुसार, उनके ऊपर सरकार अब तक 17 एफआईआर दायर करवा चुकी है। इनमें हालिया तो राजनीति से प्रेरित है जिसमें उनको गलत मंशा से और फर्जी ढंग से फँसाया गया है।

याचिका में बेल की माँग करते हुए कहा गया कि इमरान किसी भी रूप में गवाहों को, सबूतों को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। उनका नाम अब तक कभी किसी अपराध में नहीं रहा। अगर इस मामले में भी सहयोग चाहिए होगा तो वह पूरा सहयोग देंगे।

इमरान ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी

बता दें कि इमरान खान के ऊपर एफआईआर इस्लामाबाद के थाना मरगला में हुई है। इसमें बताया गया कि इमरान ने इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी को धमकी देते हुए कहा था- “हम आपको नहीं छोड़ेंगे।” इसके अलावा महिला जज जेबा चौधरी को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

इमरान ने उनको कहा था, “जेबा तैयार रहें, हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

एफआईआर में इन्हीं बयानों को आधार बनाकर कहा गया कि इमरान ने पुलिस को आतंकित करने का प्रयास किया है और इसी वजह से उनके ऊपर एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। इस बीच पीटीआई के नेता इमरान के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एफआईआर के विरोध में स्ट्राइक का ऐलान किया है। ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है। कहा जा रहा है कि अगर इमरान खान गिरफ्तार हुए तो ये रेडलाइन होगी। वो लोग सत्ताधारी पार्टी को हटाकर इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे। पुलिस को चेतावनी दी गई है कि वो इस राजनैतिक जंग में दूरी बनाए रखें।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया