मोर ही नहीं, सालन-मुर्गी-रूह अफजा-स्ट्राबेरी-मिठाई भी कोर कमांडर के घर से लूटकर ले गए इमरान खान के समर्थक: Video में गिड़गिड़ाते दिखे

लूट से पहले की वीडियो वायरल

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई हिंसा की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिल रही है। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान गनी के घर में घुसकर उसे लोग लूट रहे हैं। वहीं सलमान गनी उनके आगे लाचार अवस्था में गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान के घर में कई इमरान समर्थक घुसे हुए हैं और वो कैजुअल कपड़ों में एक किनारे खड़े होकर बस उन्हें समझा रहे हैं। वीडियो में आगे कॉर्प्स (कोर) कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को गिड़गिड़ाते, भीड़ के आगे हाथ जोड़ते हुए हुए भी देखा जा सकता था। वे बार-बार उन लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि वो सब बाहर चले जाएँ मगर कोई उस जगह से हिलने को तैयार नहीं है।

बताया ये भी जा रहा है कि सलमान गनी के घर में घुसने के बाद पीटीआई समर्थकों ने उसे लूटा। उनके घर से न केल सालन, मुर्गी, मोर को चुराया गया बल्कि घर में रखा रूह आफजा, स्ट्राबेरी और दूसरी कई मिठाइयों को भी लूटकर लिया गया। इतना ही नहीं इन उपद्रवियों ने कमांडर के घर के बाहर एक पुरानी तोप खड़ी थी ये लोग उसे भी घसीटकर अपने साथ ले गए।

डेली पाकिस्तान के अनुसार, लाहौर में पीटीआई समर्थकों द्वारा हमले के बाद कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को हेडक्वार्टर में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके मुताबिक आर्मी स्टाफ के चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया है।

वहीं सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल राजा ने कहा है कि सलमान गनी को बर्खास्त किया गया है। उन पर 9 मई को हुई हिंसा के दौरान आदेशों को मानने से इनकार करने का आरोप है। आदिल राजा के अनुसार, ब्रिगेड कमांडर और एक इन्फेंट्री यूनिट सीओ को भी बर्खास्त किया गया है।

हालाँकि इन सस्पेंशन पर फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने कोई बयान नहीं जारी किया है। लाहौर कॉर्प्स का कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैयाज को अप्वाइंट किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया