गलती से दगी सुपरसोनिक मिसाइल घुस गई पाकिस्तान में, वारहेड न होने से बची जान: भारत ने जताया खेद, दिया कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

इमरान खान (फ़ाइल फोटो)

पाकिस्तान ने गुरुवार (10 मार्च 2022) को ये आरोप लगाया कि भारत ने उसके ऊपर मिसाइल से हमला किया। हालाँकि, इस मामले में शुक्रवार (11 मार्च 2022) को भारत सरकार ने एक बयान जारी कर इस बात को माना कि 9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान टेक्निकल फॉल्ट के कारण मिसाइल फायर हो गया। ये पाकिस्तान के एक क्षेत्र में गिरा। हालाँकि, इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

इस घटना को भारत के रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लेते एक बयान जारी कर कहा है कि यह बेहद खेदजनक है। इसके लिए हाई लेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

पाकिस्तान ने लगाया हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप

10 मार्च को पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा कि भारत के हिसार से एक मिसाइल फायर हुई, जो कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन है। बताया जाता है कि यह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के खानेवाल जिले के मियाँ चन्नू शहर में गिरी थी।

पाकिस्तानी आर्मी की डीजीआईएसपीआर के मुताबिक, मिसाइल में वारहेड नहीं था औऱ यह पब्लिक एयरलाइंस के पास पाकिस्तान के 124 किलोमीटर के अंदर तक आ गई थी। पाकिस्तान आर्मी के जनरल मेजर बाबर इफ्तिखार ने कहा, “यह सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने वाली चीज थी, शायद एक मिसाइल थी, लेकिन इसमें वारहेड नहीं था। जब यह गिरा तो इसने लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुँचाया।”

डीजीआईएसपीआर के मुताबिक, ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट भारत के सिरसा से उड़कर 124 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के मियाँ चन्नू शहर में गिरा। जेनेरा बाबर ने ये भी कहा कि इसे मारकर नहीं गिराया ये खुद ही गिर गई।

पाकिस्तान के मुताबिक, इसमें को मनुष्य तो हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक दीवार गिर गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया