केरल से UAE बुलाकर दी नौकरी, पर माँगने पर ₹50 हजार नहीं दिए: यासिर ने जिस मोहम्मद गजनी की चाही भलाई, उसी ने चाकुओं से गोदकर मारा

मृतक यासिर (साभार: मातृभूमि)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में एक भारतीय व्यक्ति की हत्या करने की घटना सामने आई है। यह हत्या उसके एक रिश्तेदार ने ही की है, जो पैसों की लेन-देन को लेकर मृतक से नाराज थे। मृतक की पहचान 38 वर्षीय यासिर आराफात के रूप में हुई है और वह केरल के मलाप्पुरम जिले का रहने वाला था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यासिर मलप्पुरम जिले के चंगारामकुलम के रहने वाले थे और अबू धाबी के मुसाफा जिले में उनकी हत्या की गई है। जिस व्यक्ति ने यासिर की हत्या की वह उनका रिश्तेदार था और यासिर ने दो महीने पहले ही उसे अपने यहाँ नौकरी पर रखा था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यासिर आराफात अबू धाबी में एक डिजायनिंग फॉर्म चलाते थे। इस फॉर्म में ही उन्होंने मोहम्मद गजनी नामक रिश्तेदार को नौकरी दी। यासिर मोहम्मद गजनी को समय पर वेतन भी देते थे। एक बार मोहम्मद गजनी ने आराफात से 50 हजार रुपए की मदद माँगी। हालाँकि, आराफात ने पैसे नहीं दिए। इससे गजनी खफा रहने लगा।

एक दिन इसी बात को लेकर गजनी ने यासिर को मुसाफा के एक गोदाम में बुलाया। वहाँ पहले ही गजनी ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर रखा था। यहाँ भी गजनी ने यासिर से पैसे की चर्चा की और जब बात बढ़ गई तो वह हिंसक हो गया। उसके बाद तीनों ने मिलकर यासिर की हत्या कर दी।

जब यासिर गोदाम में गिर गए तो गोदाम से भागने से पहले गजनी ने यासिर को चाकू से गोद कर हत्या कर दी। इसके बाद यासिर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गजनी और उसके दोस्त पुलिस से छिपने की कोशिश करते रहे। हालाँकि, पुलिस ने उसे खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

यासिर अराफात के परिवार में उनके पिता अब्दुल खादर, माँ खादीजाक्कुट्टी, गर्भवती पत्नी रमला और दो बच्चे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ वहाँ की स्थानीय कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया