अल जजीरा न्यूज वाली बिल्डिंग में थे हमास के अड्डे, अटैक की प्लानिंग का था सेंटर, इसलिए उड़ा दिया: इजरायली सेना

इजरायल ने हमास द्वारा बिल्डिंग का उपयोग किए जाने पर अल-जजीरा बिल्डिंग को बनाया निशाना

गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा एक बहुमंजिला इमारत पर हमला किया गया। यहाँ अल जजीरा और अन्य मीडिया समूहों का ऑफिस भी था। इसके पहले इजरायल ने चेतवानी दे दी थी कि उसके द्वारा उन सभी जगहों पर हमला किया जाएगा, जहाँ से हमास इजरायल के लोगों को निशान बनाने का कार्य करेगा।

ट्विटर के माध्यम से इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी दी कि क्यों उस इमारत को निशान बनाया गया, जहाँ अल-जजीरा समेत अन्य मीडिया समूहों के कार्यालय थे।

इजरायल डिफेंस फोर्स (@IDF) ने ट्वीट करके बताया कि हमास गाजा की ऊँची इमारतों का उपयोग इजरायल के खिलाफ संचार साधने, कमांड-कंट्रोल, हमले की प्लानिंग और खुफिया सूचनाओं को इकट्ठा करने के लिए कर रहा है और जब हमास इन इमारतों को सैन्य उपयोग में ले रहा है तो ये इमारतें निश्चित तौर पर सैन्य लक्ष्य भी बन जाती हैं।

https://twitter.com/IDF/status/1393553534218604552?ref_src=twsrc%5Etfw

डिफेंस फोर्स ने कहा कि इजरायल द्वारा पहले भी ऐसी इमारतों को निशान बनाया गया है लेकिन पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि नागरिकों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। इस बार भी इजरायल की सुरक्षा सेना ने इमारत को खाली करने का संदेश पहले ही दे दिया था और चेतावनी देने के लिए ‘रूफ नॉकर’ बम गिराए जो किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करते हैं अपितु केवल चेतावनी देते हैं।

https://twitter.com/IDF/status/1393553536777134082?ref_src=twsrc%5Etfw

इजरायल डिफेंस फोर्स ने यह भी बताया कि जब हमास किसी भी बिल्डिंग का उपयोग सैन्य उद्देश्यों और इजरायल के खिलाफ संसाधन रखने के लिए करेगा तो वह इमारत सुरक्षा के हिसाब से सैन्य लक्ष्य बन जाएगी। इजरायल ने जितनी भी इमारतों को नष्ट किया है, वो सभी इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरा थीं और उनके खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों के हिसाब से की गई है।

https://twitter.com/IDF/status/1393553539788591114?ref_src=twsrc%5Etfw

इजरायल ने ट्विटर के माध्यम से गाजा की बिल्डिंग पर किए गए हमले पर अपना उद्देश्य स्पष्ट करने के लिए यह संदेश दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया