मेक्सिको के कम-से-कम 57 बच्चों को दिया गया ‘जहर’: पिछले दो सप्ताह में इस तरह की तीसरी घटना, 3 दिन पहले बंदूकधारियों ने मेयर सहित 18 को भून दिया था

मेक्सिको में छात्रों को जहर की घटना (फोटो साभार: straits times)

अमेरिका (America) के पड़ोसी देश मेक्सिको (Mexico) में तीन दिन पहले फायरिंग कर मेयर सहित 18 लोगों की हत्या करने के बाद अब वहाँ के एक स्कूल में बच्चों को जहर देने का मामला सामने आया है। मेक्सिको के इस स्कूल के कम-से-कम 57 बच्चों में जहर वाले लक्षण पाए गए हैं।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घटना दक्षिणी मैक्सिको के चियापास प्रांत के एक ग्रामीण माध्यमिक विद्यालय में की है। पिछले दो हफ्ते में चियापास के स्कूलों में सामूहिक रूप से जहर देने की यह तीसरी घटना है। इन घटनाओं से विद्यार्थी और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है।

मैक्सिकन सोशल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार (7 अक्टूबर 2022) को कहा कि बोचिल के ग्रामीण समुदाय के 57 किशोर छात्र जहर के लक्षणों के साथ स्थानीय अस्पताल पहुँचे थे। इनमें एक छात्र की हालात है और उसे राज्य की राजधानी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, बाकी छात्रों की हालत स्थिर है।

फिलहाल इस मामले पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं, स्थानीय मीडिया का कहना है कि कुछ लोगों का मानना है कि दूषित खाना और पानी के कारण बच्चों के बीमार पड़े हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को लेकर अस्पताल जाते लोग चिल्ला रहे हैं।

वीडियो में एक व्यक्ति ने कह रहा कि उसकी बेटी को जहर दिया गया है और एक निजी प्रयोगशाला द्वारा की गई जाँच में उसकी बेटी सहित अन्य बच्चों में कोकीन देने के सबूत मिले हैं। इससे पहले 23 सितंबर को तपचुला शहर में सामूहिक विषाक्तता के दो मामले सामने आए थे, जिनमें दर्जनों छात्र प्रभावित हुए थे।

मेक्सिको संगठित अपराध के लिए दुनिया भर में कुख्यात है। वहाँ ड्रग्स और हथियार माफियाओं का बोलबाला है। 6 अक्टूबर 2022 को मेक्सिको में संगठित अपराध से जुड़े बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके शहर के मेयर सहित कुल 18 लोगों की हत्या कर दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया