पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी ऑस्ट्रलिया, ठीक एक महीने पहले 155 km/h वाले सबसे तेज पाक बॉलर पर लगवाया बैन

मोहम्मद हसनैन (साभार: हिंदुस्तान न्यूज हब)

पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) 155 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर चर्चा में आए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपने गेंदबाजी एक्शन की वजह से विवादों में थे। अब हसनैन पर पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया गया है। हसनैन की बॉलिंग एक्शन की जाँच के बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी 2022 ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें हसनैन के बॉलिंग एक्शन को गैर कानूनी पाया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर स्थित लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) में ICC से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में उनके बॉलिंग एक्शन की जाँच की गई और उसकी रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) को भेजी गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भी इसकी जाँच हुई, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन को अवैध पाया गया।

इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा, “PCB को आज मोहम्मद हसनैन की जाँच रिपोर्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिली, जिसमें कहा गया था कि उनकी गुड लेंथ डिलीवरी, फुल लेंथ डिलीवरी, धीमी बाउंसर और बाउंसर के लिए उनकी कोहनी का विस्तार 15-डिग्री की सीमा से अधिक था।”

गौरतलब है कि हसनैन को सबसे पहले पिछले महीने बिग बैश लीग में अंपायरों ने पकड़ा था। वहाँ वह सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे। आमतौर पर उनकी जाँच ऑस्ट्रेलिया में ही होनी थी, लेकिन वह पीएसएल में खेलने के लिए वापस पाकिस्तान जाने वाले थे, इसलिए यह तय किया गया कि लाहौर में ही टेस्ट होगा। अवैध गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी के नियमों के अनुसार, पीसीबी उन्हें अपने घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति दे सकता है। लेकिन, पीसीबी ने भी उन पर बैन लगाया है।

अब पाकिस्तान क्रिकेट खेलने जाएगा ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान के एक गेंदबाज को बैन करवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए जाएगी। शुक्रवार (4 फरवरी 2022) को सीए के निदेशकों के बोर्ड ने यह फैसला लिया। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन ओडीआई और एक टी-20 खेलेगा। उल्लेखनीय है कि आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलायाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। अब 24 साल बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पाकिस्तान में खेलेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया