समझौता एक्सप्रेस बंद: सीमा पर ट्रेन छोड़ भागा पाकिस्तानी ड्राइवर-गार्ड, भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध

सीमा पर खड़ी समझौता एक्सप्रेस

आर्टिकल 370 के निष्प्रभावी होने से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया। भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है। हालाँकि भारत के कदम से वह कितना डरा-सहमा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी ड्राइवर और गार्ड समझौता एक्सप्रेस के साथ भारतीय सीमा में दाखिल होने का हौसला नहीं जुटा पाए। सीमा पर ही ट्रेन छोड़ दोनों भाग खड़े हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1159402677912121345?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को वापस आना था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे वाघा बॉर्डर पर रोक दिया। इससे कई लोग सीमा पर फॅंस गए। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रसीद अहमद ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने पहले से टिकट खरीद रखा है वे अपने पैसे वापस ले सकते हैं। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलती है।

https://twitter.com/ANI/status/1159398347800797184?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान की इस घटिया हरकत से 62 मुसाफिर रास्ते में फँस गए। सीमा से ट्रेन लाने के लिए भारत ने अपना गार्ड और ड्राइवर भेजा है। अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आज (अगस्त 8, 2019) पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेज कर ट्रेन को बॉर्डर से ले जाए।

https://twitter.com/ANI/status/1159390569833082880?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया