सिख शिक्षिका का अपहरण के बाद धर्मांतरण, मुस्लिम से करा दिया निकाह: Pak पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, अब सड़क पर प्रदर्शन

सिख टीचर के अपहरण के बाद सड़कों पर उतरे लोग (वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख टीचर को जबरन इस्लाम में परिवर्तित कराने का मामला सामने आया। घटना 20 अगस्त 2022 की है। अब सिख समुदाय घटना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है। पाकिस्तान के थाने के बाहर नारेबाजी की वीडियो सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीना कौर नाम की सिख टीचर का अपहरण शनिवार को हुआ था। अगले दिन 21 अगस्त 2022 को परिवार को कहा गया कि उनकी बेटी का निकाह मुस्लिम से करवा दिया गया। परिवार फौरन पुलिस थाने पहुँचा, लेकिन पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। मामले में कोई एफआईआर न होने पर सिख भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिखों की माँग है कि जब तक उनकी लड़की वापस नहीं मिलती तब तक

भारत में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना की निंदा की। सिरसा ने कहा, “एक परिवार कैसे चुपचाप अपनी बेटियों को जबरन धर्म परिवर्तन और भावनात्मक रूप से शोषण होते देख सकता है? यह बुनियादी मानवाधिकारों के खिलाफ है और हम पाकिस्तान के सिख भाइयों के समर्थन में खड़े हैं। मैं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूँ। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे। सिखों की सुरक्षा की माँग को लेकर हम जो ट्वीट करते हैं वो भी इग्नोर किए जाते हैं।”

बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार लगातार होता आया है। मई में दो सिखों को पेशावर में मार दिया गया था, तब भारत में इसका जमकर विरोध हुआ था। इसके अलावा कभी ईसाइयों की लड़की तो कभी हिंदुओं की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण पाकिस्तान में अब सामान्य हो गया है। आए दिन खबरें आती हैं जिनमें अपहरण, धर्मांतरण और मुस्लिम व्यक्ति से निकाह जैसी बात कॉमन होती हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया