पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख टीचर को जबरन इस्लाम में परिवर्तित कराने का मामला सामने आया। घटना 20 अगस्त 2022 की है। अब सिख समुदाय घटना के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है। पाकिस्तान के थाने के बाहर नारेबाजी की वीडियो सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दीना कौर नाम की सिख टीचर का अपहरण शनिवार को हुआ था। अगले दिन 21 अगस्त 2022 को परिवार को कहा गया कि उनकी बेटी का निकाह मुस्लिम से करवा दिया गया। परिवार फौरन पुलिस थाने पहुँचा, लेकिन पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। मामले में कोई एफआईआर न होने पर सिख भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सिखों की माँग है कि जब तक उनकी लड़की वापस नहीं मिलती तब तक
Now, a Sikh girl Deena Kaur abducted, converted & forcefully married off to her abductor in Pakistan.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 21, 2022
Sikh community in Pakistan has appealed to all the Sikhs across the world to come out & protest against the abduction, conversion & forceful marriage of Sikh girl in Pakistan. pic.twitter.com/ft57KxYuP8
भारत में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना की निंदा की। सिरसा ने कहा, “एक परिवार कैसे चुपचाप अपनी बेटियों को जबरन धर्म परिवर्तन और भावनात्मक रूप से शोषण होते देख सकता है? यह बुनियादी मानवाधिकारों के खिलाफ है और हम पाकिस्तान के सिख भाइयों के समर्थन में खड़े हैं। मैं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूँ। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे। सिखों की सुरक्षा की माँग को लेकर हम जो ट्वीट करते हैं वो भी इग्नोर किए जाते हैं।”
Protest by Sikh community in Pakistan against forced conversion of Sikh girl Deena Kaur and lack of judicial support to Sikh community in Pakistan@DrSJaishankar Ji@ANI @CNNnews18 @News18Punjab @News18India @ZeeNews @republic @thetribunechd @punjabkesari https://t.co/X3OuzUpE5U pic.twitter.com/chWCzSi3qx
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 21, 2022
बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार लगातार होता आया है। मई में दो सिखों को पेशावर में मार दिया गया था, तब भारत में इसका जमकर विरोध हुआ था। इसके अलावा कभी ईसाइयों की लड़की तो कभी हिंदुओं की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण पाकिस्तान में अब सामान्य हो गया है। आए दिन खबरें आती हैं जिनमें अपहरण, धर्मांतरण और मुस्लिम व्यक्ति से निकाह जैसी बात कॉमन होती हैं।