रोज रात 9 बजे TV चैनलों पर दिखेगा पाकिस्तान का ‘गलत’ नक्शा: इमरान खान ने किया भारत को उकसाने का काम

इमरान सरकार ने सभी टीवी चैनलों को 'पाकिस्तान का गलत नक्शा' दिखाने का आदेश दिया

पाकिस्तान सरकार ने सभी न्यूज चैनलों को रात 9 बजे बुलेटिन प्रसारित करने से पहले देश का ‘नया नक्शा’ दिखाने का आदेश दिया है। आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि यह नक्शा पूरी तरह से गलत है, जिसे लोगों को दिखाकर उन्हें गुमराह करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने अधिसूचना जारी की है कि सभी चैनल (सरकारी व निजी) पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जारी नया नक्शा दिखाएँ। ‘नया राजनीतिक नक्शा’ रोजाना न्यूज बुलेटिन से पहले दो सेकेंड के लिए दिखाना होगा। अधिसूचना में इसको लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संदर्भ का हवाला दिया गया है।

इमरान खान ने अगस्त 2020 में इस ‘नए राजनीतिक मानचित्र’ जारी किया था। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ही नहीं, बल्कि गुजरात के जूनागढ़ पर भी उसमें दावा ठोका गया था। विवादित नक्शा ऐसे समय पर जारी किया था, जब भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद चल रहा था। मालूम हो कि पेमरा पाकिस्तान की मीडिया अथॉरिटी है। इससे पहले भी पेमरा पर न्यूज चैनलों के खिलाफ कई आदेशों के जरिए कठोर नीति अपनाने का आरोप लगता रहा है।

पाकिस्तान का तथाकथित नक्शा

PEMRA द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “सभी समाचार चैनलों (सार्वजनिक और निजी दोनों) को रोजाना रात 9 बजे समाचार बुलेटिन प्रसारित करने से पहले दो सेकंड के लिए पाकिस्तान के राजनीतिक नक्शे को फ्लैश करना होगा। PEMRA का आदेश रविवार (3 नवंबर) से सार्वजनिक हो गया।”

PEMRA के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के 16 सितंबर के एक पत्र के जवाब में टीवी स्टेशनों को निर्देश जारी किए गए थे। सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पीईएमआरए को निर्देश भेजने के अपने मंत्रालय के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सरकार को पीईएमआरए अध्यादेश 2002 की धारा 5 के तहत ऐसा करने का अधिकार है।

बता दें कि भारत को उकसाने और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए पाकिस्तान ने भारत की सीमा को अपने नक़्शे में दिखाया है। अगस्त में यह नक्शा लॉन्च करने के बाद इमरान खान ने कहा था, “आज एक ऐतिहासिक दिन है, हमने पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र लॉन्च किया है, जो पूरे देश के साथ-साथ कश्मीर के लोगों की उम्मीदों के अनुसार है। यह नक्शा पिछले साल 5 अगस्त को भारत सरकार के अवैध कृत्य का भी विरोध करता है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया