ISIS कहेगा तो मानेंगे मर गया बगदादी: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक

रहमान मलिक को बगदादी की मौत पर नहीं है यकीन

ISIS के सरगना अल बगदादी की मौत पर पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और सीनेटर रहमान मलिक ने सवाल उठाए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुष्टि के बावजूद मलिक ने कहा है कि उन्हें इस दावे पर संदेह है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे इस खबर पर तब तक यकीन नहीं करेंगे जब तक खुद ISIS इसकी पुष्टि नहीं कर देता।

https://twitter.com/SenRehmanMalik/status/1188487118215172097?ref_src=twsrc%5Etfw

मलिक ने ट्वीट किया, “बगदादी की मौत की खबर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी जा चुकी है। लेकिन मैंने अभी तक ISIS की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं सुनी। मैं खुश हूँ। अगर वो मर गया है।…बड़ी विडंबना वाली स्थिति है सीरिया में जहाँ राजनैतिक हितों को बचाने की कीमत आम जनों को अपने खून से चुकानी पड़ती है। हम देखते हैं कि वो मरा है या नहीं।”

गौरतलब है कि ट्रंप ने व्हॉइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया था कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई में बगदादी रोते-बिलखते हुए मारा गया। उस सुरंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई जहाँ बगदादी ने खुद को उड़ाया था।

इसके बावजूद भी मलिक को भरोसा नहीं हो रहा। वे अब भी इस बात पर खुशी मनाने के लिए ISIS की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। इसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने जमकर सुनाया है। लोगों ने पाकिस्तान को आतंक का एक्सपर्ट बताते हुए कहा कि लादेन भी वहीं रह रहा था, हो सकता है बगदादी भी पाकिस्तान में ही छिपा हो।

https://twitter.com/thegav123/status/1188726171812237312?ref_src=twsrc%5Etfw

लोग रहमान मलिक को रेल मंत्री शेख राशीद के बाद पाकिस्तान का सबसे बड़ा कार्टून बता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि हाफिज सईद और मसूद अजहर का क्या हुआ? वो तो पाकिस्तान में अब भी सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/Stomatologist26/status/1188487606712975363?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब कोई सुनता है कि उसका करीबी मरा है तो उसे पहली बार में यकीन नहीं होता, वो बार-बार उसके बारे में जानना चाहता हैं। यही कारण है कि मलिक चाहते हैं कि ISIS इसकी पुष्टि करे।

https://twitter.com/eros_hems/status/1188680389981683713?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ लोगों ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है, “अगर बगदादी जिंदा है, तो वो जरूर पाकिस्तान में ही होगा। क्योंकि पाकिस्तान ही सबसे सुरक्षित जगह हैं आतंकियों के लिए। इसलिए यूएस को एक स्ट्राइक पाकिस्तान पर भी करनी चाहिए।”

https://twitter.com/santoshpatnaik/status/1188730681288880129?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तानी सीनेटर रहमान मलिक ने लोगों को अपनी कम बुद्धि का परिचय दिया हो। इससे पहले भी एक फेक ट्विटर अकॉउंट पर चिदंबरम की गिरफ्तारी की खबर को सच मानकर वे फजीहत बटोर चुके हैं। इस ट्वीट में कहा गया था कि पीएम मोदी का विरोध करने पर चिदंबरम को जेल जाना पड़ा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया