पाकिस्तान के कराची में जल रही थी बिल्डिंग, लोग दे रहे थे अजान: सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा मजाक

पाकिस्तान में आग की घटना के दौरान अजान (फोटो: स्क्रीनशॉट)

पाकिस्तान के कराची (Karachi, Pakistan) में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने के दौरान लोगों द्वारा अजान देने की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई, लेकिन लोग अजान देकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। यूजर इसका मजाक बना रहे हैं।

घटना गुरुवार (2 जून 2022) सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। पाकिस्तान के कराची स्थित जेल चौरंगी के नजदीक स्थित एक बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट आग गई। इसके पहली मंजिल पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर स्थित है। धुएँ की उठता गुबार देखकर इस बिल्डिंग में रहने वाले लोग सीढ़ियों से नीचे उतर गए।

वहीं, इस इमारत में कुछ ऐसे लोग भी थे, जो खुद नहीं बाहर आ सकते थे। इनमें बूढ़े और बीमार लोग शामिल थे। ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को अंदर भेजा गया। टीम ने इन लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फायर फाइटर की लगभग ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और इसे ऊपरी मंजिलों और आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया गया। इस दौरान बिल्डिंग में फँसे लोगों के परिजन बेहद परेशान नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग लगी बिल्डिंग के बाहर कुछ लग अजान देते नजर आ रहे हैं।

वहीं, सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इंग्लैंड में रहने वाले पाकिस्तानी इम्तियाज महमूद ने ट्वीट कर लिखा, “कराची में कल जेल चौरंगी के पास एक सुपरमार्केट में आग लग गई। अज़ान समूह द्वारा आग बुझाने का एक प्रयोग किया गया, लेकिन यह काम नहीं आया।”

हालाँकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अजान देने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बुरे समय में कोई भी ऊपर वाले दुआ करता है। आग के दौरान भी लोगों ने यही किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया