‘आम लोगों के लिए मानवीय मदद भेजना जारी रखेगा भारत’: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति को PM मोदी का आश्वासन, UK-अमेरिका ने चेताया – हमारे नागरिक जल्द छोड़ें लेबनान

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बात (फोटो साभार: दोनों के फेसबुक हैंडल)

इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया और 1500 लोगों को मार डाला। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की है। गाजा के अल अहील अस्पताल में हुई मौतों को लेकर पीएम मोदी ने दुःख प्रकट किया। अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में 500 लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी। ये घटना सोमवार (16 अक्टूबर, 2023) को हुई।

इजरायल का कहना है कि हमास द्वारा फायर किया गया रॉकेट फिलिस्तीन के अस्पताल में ही गिर गया, जिस कारण ये घटना हुई। इस हमले के कारण पूरे अरब में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ और वहाँ के नेताओं ने निंदा की, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन पूरी तरह इजरायल के साथ खड़े हैं। अब पीएम मोदी ने नागरिकों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिलिस्तीनी लोगों के लिए भारत मानवीय मदद भेजना जारी रखेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के बाद कहा, “हमने आतंकवाद, हिंसा और क्षेत्र में बिगड़ती हुई स्थिति को लेकर अपनी चिंताओं को साझा किया। साथ ही इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर मैंने भारत के लंबे समय से चले आ रहे स्टैंड को भी दोहराया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले भी कहा था कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद हुई मौतों को लेकर उन्हें गहरा सदमा लगा है और उनकी संवेदनाएँ मृतकों के परिवारों के साथ हैं।

उधर दूसरी तरफ लेबनान की ओर से आतंकी संगठन हिज्बुल्ला भी लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। इसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने के लिए कहा है। लेबनान के रॉकेट्स का जवाब इजरायल भी शिलिंग हमलों से दे रहा है। उधर इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फ़तेह अल सीसी ने जॉर्डन के शासक किंग अब्दुल्लाह से मुलाकात की। उधर अमेरिका ने सैन्य इस्तेमाल के लिए कई ट्रक्स, एम्बुलेंस और इंजीनियरिंग उपकरण इजरायल को भेजे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया