ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव, प्रिंस चार्ल्स पहले से ही हैं संक्रमित

बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और डाउनिंग स्ट्रीट में उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है।

बता दें यूके में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बुधवार (25 मार्च) सुबह तक बढ़कर कुल 11,600 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 578 है।

https://twitter.com/BorisJohnson/status/1243496858095411200?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आँकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली।

https://twitter.com/CNNnews18/status/1243501267722223616?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि सरकार के पिछले एक बयान के अनुसार, अधिकारी कोविड-19 संक्रमण के टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने कहा कि पूरे देशभर के स्थानीय अस्पतालों में मंगलवार (24 मार्च) तक 1.5 करोड़ फेस मास्क वितरित किए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया