पंजशीर पर लड़ाकू विमानों से बम बरसा रहा है पाक: रेजिस्टेंस फ्रंट प्रमुख अहमद मसूद ने कहा- ‘तालिबान जंगली, खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे’

नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद (photo: indian express)

नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट (NRF) ने कहा है कि पंजशीर को कब्जे में लेने के लिए तालिबान, पाकिस्तान की मदद ले रहा है। तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तान अपने वायु सेना की मदद से पंजशीर में बम बरसा रहा है। एनआरएफ के प्रमुख अहमद मसूद ने इसकी पुष्टि की है।

पंजशीर में तनावपूर्ण स्थिति है। घाटी में तालिबान और नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट (NRF) के बीच जारी जंग अभी भी जारी है। तालिबान का दावा है कि उसने घाटी पर पूरी तरह से अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है। वहीं, एनआरएफ ने तालिबान के जीत के दावों को नकारा है और कहा है कि इलाके हर रणनीतिक जगह पर उसके लड़ाके तैनात हैं।

अफगानिस्तान में नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद ने कहा कि पाकिस्तानी लड़ाकू जेट पंजशीर में बम गिरा रहे हैं और तालिबान की मदद कर रहे हैं। अपने 19 मिनट के ऑडियो में अहमद मसूद ने तालिबान की मदद में पाकिस्तान द्वारा पंजशीर में बमबारी की बात कही है, जिसमें फहीम और मसूद के परिवार के कई सदस्य मारे गए।

https://twitter.com/nrfafg/status/1434815877476597763?ref_src=twsrc%5Etfw

पंजशीर में शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मसूद ने कहा कि पाकिस्तान ने पंजशीर में सीधे अफगान नागरिकों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे चुपचाप देखता रहा। उन्होंने कहा कि वह अपने खून की आखिरी बूँद तक हार नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि तालिबान ‘जंगली’ है और पाकिस्तान की मदद से वह हमला कर रहा है।

मसूद ने कहा, “तालिबान ने साबित कर दिया है कि वह बदला नहीं बदले हैा। तालिबान, अफगान नहीं है। वह बाहरी है और बाहरी लोगों के लिए काम करता है। वह अफगानिस्तान को बाकी दुनिया से अलग रखना चाहता है। सभी अफगानों को इस जंग में शामिल होना चाहिए। जंग अभी जारी है।”

गौरतलब है कि NRF ने तालिबान की जीत का दावा खारिज करते हुए कहा है कि पंजशीर घाटी के महत्वपूर्ण रणनीतिक मोर्चों पर उसके लड़ाके मौजूद हैं। इस बीच पंजशीर के गर्वनर हाउस में तोड़फोड़ किए जाने की खबरें भी हैं। इससे पहले भी तालिबान ने पंजशीर घाटी को फतह कर लेने का दावा किया था, जिसे पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और नॉर्दन एलायंस के नायक अहमद मसूद ने खारिज कर दिया था। वहीं, पंजशीर गवर्नर के कार्यालय पर तालिबानी झंडा फहराने की तस्वीर सामने आई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया