Saturday, April 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपंजशीर पर लड़ाकू विमानों से बम बरसा रहा है पाक: रेजिस्टेंस फ्रंट प्रमुख...

पंजशीर पर लड़ाकू विमानों से बम बरसा रहा है पाक: रेजिस्टेंस फ्रंट प्रमुख अहमद मसूद ने कहा- ‘तालिबान जंगली, खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे’

मसूद ने कहा, "तालिबान ने साबित कर दिया है कि वह बदला नहीं बदले हैा। तालिबान, अफगान नहीं है। वह बाहरी है और बाहरी लोगों के लिए काम करता है। वह अफगानिस्तान को बाकी दुनिया से अलग रखना चाहता है। सभी अफगानों को इस जंग में शामिल होना चाहिए। जंग अभी जारी है।"

नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट (NRF) ने कहा है कि पंजशीर को कब्जे में लेने के लिए तालिबान, पाकिस्तान की मदद ले रहा है। तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तान अपने वायु सेना की मदद से पंजशीर में बम बरसा रहा है। एनआरएफ के प्रमुख अहमद मसूद ने इसकी पुष्टि की है।

पंजशीर में तनावपूर्ण स्थिति है। घाटी में तालिबान और नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट (NRF) के बीच जारी जंग अभी भी जारी है। तालिबान का दावा है कि उसने घाटी पर पूरी तरह से अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है। वहीं, एनआरएफ ने तालिबान के जीत के दावों को नकारा है और कहा है कि इलाके हर रणनीतिक जगह पर उसके लड़ाके तैनात हैं।

अफगानिस्तान में नेशनल रेजिस्‍टेंस फ्रंट के नेता अहमद मसूद ने कहा कि पाकिस्तानी लड़ाकू जेट पंजशीर में बम गिरा रहे हैं और तालिबान की मदद कर रहे हैं। अपने 19 मिनट के ऑडियो में अहमद मसूद ने तालिबान की मदद में पाकिस्तान द्वारा पंजशीर में बमबारी की बात कही है, जिसमें फहीम और मसूद के परिवार के कई सदस्य मारे गए।

पंजशीर में शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मसूद ने कहा कि पाकिस्तान ने पंजशीर में सीधे अफगान नागरिकों पर हमला किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे चुपचाप देखता रहा। उन्होंने कहा कि वह अपने खून की आखिरी बूँद तक हार नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि तालिबान ‘जंगली’ है और पाकिस्तान की मदद से वह हमला कर रहा है।

मसूद ने कहा, “तालिबान ने साबित कर दिया है कि वह बदला नहीं बदले हैा। तालिबान, अफगान नहीं है। वह बाहरी है और बाहरी लोगों के लिए काम करता है। वह अफगानिस्तान को बाकी दुनिया से अलग रखना चाहता है। सभी अफगानों को इस जंग में शामिल होना चाहिए। जंग अभी जारी है।”

गौरतलब है कि NRF ने तालिबान की जीत का दावा खारिज करते हुए कहा है कि पंजशीर घाटी के महत्वपूर्ण रणनीतिक मोर्चों पर उसके लड़ाके मौजूद हैं। इस बीच पंजशीर के गर्वनर हाउस में तोड़फोड़ किए जाने की खबरें भी हैं। इससे पहले भी तालिबान ने पंजशीर घाटी को फतह कर लेने का दावा किया था, जिसे पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और नॉर्दन एलायंस के नायक अहमद मसूद ने खारिज कर दिया था। वहीं, पंजशीर गवर्नर के कार्यालय पर तालिबानी झंडा फहराने की तस्वीर सामने आई है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को भी पूरी तरह जीत लिया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe