#RoadToEndia2020: भारत को बदनाम करने के लिए पाक कर रहा CAA दंगों की तस्वीरों-वीडियो का इस्तेमाल

#RoadToEndia2020

नए साल के अवसर पर एक ओर जहाँ पूरा विश्व नई उम्मीदों और नई उमंगों के जश्न में डूबा हुआ था। वहीं, पाकिस्तान भारत के अंत की कामना करते हुए ट्विटर पर #roadtoendia (गौर देने वाली बात हैं INDIA की जगह यहाँ पाकिस्तान ‘END’ शब्द का प्रयोग किया) हैशटैग के साथ अनेकों फर्जी तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर रहा था।

पाकिस्तान कल पूरी रात, भारत में सीएए के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के नाम पर फर्जी तस्वीरों को शेयर करके ऐसे दर्शाने की कोशिश कर रहा था कि भारत के दूसरे समुदाय वाले यहाँ केंद्र सरकार के कारण खौफ में हैं और उनके साथ यहाँ बर्बरता होती है।

https://twitter.com/abbajees/status/1212062211818037248?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, ये बात सब जानते हैं कि पाकिस्तान के पास भारत के कुछ ऐसे चुनिंदा लोगों की सूची है। जिनके बारे में वो जानता है कि अगर मोदी सरकार कोई फैसला लेगी, तो उसके विरोध में उन लोगों की राय पाकिस्तानियों की राय से मिलती-जुलती ही होगी। शायद इसलिए इस बार भी वो अपना प्रोपगेंडा साधने के लिए स्वरा भास्कर जैसे बॉलीवुड कलाकारों के बयान को शेयर करते पाए गए।

https://twitter.com/Bhara_Saeen/status/1211969537979101184?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तानियों ने स्वरा भास्कर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत में अब कुछ हिंदू ऐसे हैं जो मजहब वाली अल्पसंख्यक आबादी का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि ‘हिटलर मोदी’ के चेहरे का सच उनके सामने आ चुका है।

इसके अलावा पाकिस्तानी लिखते हैं ,”पहले कश्मीर में और अब भारत के हर राज्य में मोदी मु##मों का दमन करके हिंदुत्व को बढ़ाना चाहता है। मोदी सिर्फ़ कश्मीर नहीं बर्बाद कर रहा, बल्कि पूरा भारत कर रहा है।”

https://twitter.com/NatureDevotee1/status/1211954844480802816?ref_src=twsrc%5Etfw

इस हैशटैग पर पाकिस्तानियों ने कई ऐसी वीडियो और फर्जी तस्वीरों को भी शेयर करके ये साबित करने की कोशिश की है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ मोदी सरकार में बर्बरता हो रही है, उन्हें मारा-पीटा जाता है, उनकी जान ली जा रही है आदि-आदि।

जानकर हैरानी होगी, लेकिन अपने मुल्क में हिंदुओं को प्रताड़ित कर देश छोड़ने पर मजबूर करने वाले पाकिस्तानी बर्बर तस्वीरों को शेयर करके मानवाधिकारों की भी दुहाई दे रहे हैं और चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र इस पर संज्ञान ले।

इसके अतिरिक्त भारत में शाहीन बाग में महिलाओं द्वारा किए जा रहे रहे प्रदर्शन की तस्वीर भी पाकिस्तानियों द्वारा शेयर की जा रही हैं। जिसकी हकीकत की पोल ऑपइंडिया पहले ही अपनी पड़ताल में खोल चुका है। जिसमें स्पष्ट पता चला था कि वहाँ संविधान को बचाने के नाम पर शाहीन बाग पर भीड़ इकट्ठा करने वाला कोई और नहीं, बल्कि शर्जील आलम नाम का जेएनयू छात्र हैं। जो अभी बीते दिनों अयोध्या फैसले पर संविधान को जलाने की बात कर रहा था।

https://twitter.com/LoverPakArmy/status/1212040584501833731?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया