अमेरिका के LGBTQ क्लब में जबरदस्त गोलीबारी, 5 की हो गई मौत और 18 घायल: ‘ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेम्बरेंस’ के दिन

अमेरिका के LGBTQ क्लब में फायरिंग 5 की मौत 18 घायल (फोटो साभार: Sky News)

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के LGBTQ नाइट क्लब में रविवार (20 नवंबर, 2022) को हुई अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 18 लोग घायल हुए हैं। क्लब में मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए संदिग्ध हमलावर को पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल, हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस, मामले की जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर में स्थित LGBTQ नाइट क्लब ‘क्यू’ में हुआ है। अपनी गूगल लिस्टिंग में, क्लब ‘क्यू’ ने खुद को ‘गे एंड लेस्बियन नाइट क्लब’ बताया है।

(फोटो: गूगल लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट)

इस घटना को लेकर कोलोराडो स्प्रिंग्स की लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो का कहना है कि यह हमला ‘ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंबरेंस (TDOR)’ के दिन हुआ है। आरोपित ने रात करीब 11:30 बजे क्लब में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे वहाँ मौजूद 23 लोगों को गोली। इसमें, 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हैं।

पामेला कास्त्रो ने यह भी कहा है कि हमले के बाद क्लब में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए संदिग्ध आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद, पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है। संदिग्ध आरोपित को भी गोली लगी है, पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, तब हमले का कारण सामने आ सकेगा। हालाँकि, कोलोराडो स्प्रिंग्स की लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

हमले के बाद LGBTQ नाइट क्लब ‘क्यू’ ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए संदिग्ध हमलावर को पकड़ने के लिए क्लब में मौजूद लोगों का धन्यवाद किया है। क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “हमारे समुदाय पर मूर्खतापूर्ण हमले से क्लब क्यू तबाह हो गया है। हमारी प्रार्थना और संवेदनाएँ सभी पीड़ितों और उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। हम क्लब में मौजूद उन लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया।”

बता दें, अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले गत बुधवार (16 नवंबर, 2022) को कोलंबिया के रोज गोल्ड क्लब में फायरिंग की घटना सामने हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले, 5 नवंबर को फिलाडेल्फिया के बार में गोलीबारी की खबर सामने आई थी। इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। वहीं, गत 20 अक्टूबर को सिएटल से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व केलर में भी गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया