कोरोना से जंग के बीच ऐतिहासिक क्षण: अप्रूव हुआ Pfizer-BioNTech Covid-19 वैक्सीन, UK ने लिया निर्णय

Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine

कोरोना महामारी से जंग के बीच एक सुखद सूचना यूके से आई है। खबर है कि यूके ने फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन (Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine) को अधिकृत कर दिया है और इसे अगले सप्ताह से देश भर में उपलब्ध कराया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1334034006157918208?ref_src=twsrc%5Etfw

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, Pfizer के सीईओ ने इस कोरोना वैक्सीन (Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine) अप्रूवल को ऐतिहासिक क्षण करार दिया है।

https://twitter.com/AFP/status/1334035294169878529?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले अपने पार्टनर BioNTech के साथ फाइजर (Pfizer Inc), मॉडर्ना और एस्‍ट्राजेनेका ने दिखाया था कि उनके प्रायोगिक वैक्‍सीन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में सक्षम हैं और आने वाले हफ्ते में यदि इसे मंजूरी मिली तो कंपनी इसका वितरण पूरे देश में शुरू कर देगी। साथ ही कई एशियाई देशों में इसकी बड़ी खेप जाएगी।

बता दें कि ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक (फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन) की दो-शॉट वाली वैक्सीन की चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया हुआ है। यह Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine जाँच में 95% से अधिक प्रभावी बताई गई है।

ब्रिटेन ने गत 20 नवंबर को अपने चिकित्सा नियामक, मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) से फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन (Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine) का आँकलन करने को कहा था। इसके अलावा, एजेंसी यह भी निर्धारित करने की प्रक्रिया में थी कि क्या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कठोर सुरक्षा मानकों को पूरा कर पाएगी या नहीं।

इस दौरान ब्रिटेन की ओर से कहा गया था कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ और फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन (Pfizer-BioNTech COVID-19 vaccine) को प्राधिकरण की मंजूरी मिली, तो उसके कुछ ही घंटों में वैक्सीन का वितरण और टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। जरूरी तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया