अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को तोहफा, दिवाली मनाने के लिए घोषित हो सकता है अवकाश: 3 नवंबर को पेश होगा विधेयक

अमेरिका में रहने वाले भारतीय को दिवाली उत्सव मनाने के लिए मिलेगा अवकाश (फाइल फोटो)

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को जल्द ही दिवाली उत्सव मनाने के लिए अवकाश मिल सकता है। खबर है कि अमेरिका में दिवाली को प्रशासनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है, यह घोषणा भारतीयों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

अमेरिकी कॉन्ग्रेस की सदस्य कैरोलिन मैलोनी (Carolyn Maloney) की ओर से बुधवार (3 नवंबर 2021) को अमेरिकी कॉन्ग्रेस में एक विधेयक पेश किया जाएगा, जिसका उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवाली को संघीय अवकाश के रूप में स्थापित करना है। बुधवार को पेश होने वाले इस विधेयक के समर्थन में डेमोक्रेट कॉन्ग्रेस के सदस्यों के साथ इंडिया कॉकस, कॉन्ग्रेस के सदस्य रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति व अन्य अधिवक्ता भी शामिल होंगे। 

भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा भी उन कॉन्ग्रेस सदस्य में शामिल होंगे, जो भारतीय प्रवासियों के लंबे समय से समर्थक रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अगर इस विधेयक को मंजूरी मिल जाती है, तो अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दिवाली पर छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा और भारतीय अमेरिकियों की सांस्कृतिक विरासत का भी सम्मान होगा। साथ ही अमेरिका के कई दफ्तरों में दिवाली वाले दिन अवकाश रहेगा।

 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया