आगजनी, तोड़फोड़, जानलेवा हमले… अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद फ्रांस में भड़के दंगे, 14000 पुलिसकर्मी तैनात

फ्रांस में हिंसा (सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज के स्क्रीनशॉट)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना से मिली हार को फ्रांस के फैन्स बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन्होंने देश के अलग-अलग कोनों में हिंसा, आगजनी, तोड़फोड़ को अंजाम दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

जानकारी के मुताबिक, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए फ्रांस के अलग-अलग शहरों में बड़ी स्क्रीन सड़कों पर लगाई थी ताकि चलते-फिरते भी लोग मैच का आनंद ले सकें। इन्हीं बड़ी स्क्रीन पर फ्रांस को जीतता देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए। मगर जैसे ही अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मोर्चा मारकर वर्ल्ड कप का खिताफ जीता, वैसे ही सारे फैन्स बिदक गए।

अलग-अलग शहरों से हिंसा की खबरें आईं। पेरिस और लॉयन जैसे शहरों में लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। इनमें से कुछ की तस्वीरें और कुछ की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल है। देख सकते हैं कि उपद्रवियों को रोकने के लिए वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं हिंसक लोग सड़कों पर तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं।

एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क पर एक महिला की गाड़ी रोकी गई है और कुछ उपद्रवी उसकी गाड़ी को पहले घेरते हैं और फिर उस पर खींचकर कुछ मारते हैं। पूरी भीड़ उस कार पर अटैक करती दिखती है।

कथिततौर पर पुलिस ने इस हिंसा मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार है। पुलिस उन्हें अपने साथ फटकारते हुए घेरकर ले जाती दिख रही है। फ्रांस भर में 14000 पुलिस अधिकारी तैनात हैं। फ्रांस की हार से आहत जहाँ उसके फैन्स हल्ला कर रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पेरिस में ही अर्जेंटीना की एंबेसी के पास टीम के फैन्स खुशी का जश्न मनाते भी दिखे।

गौरतलब है कि इस बार कतर में हुआ फीफा वर्ल्ड कप 2022 कई बार हिंसा की वजह से चर्चा में रहा। फ्रांस ने मोरक्को से जब मैच जीता था तब मोरक्कन फैन्स ने फ्रांस की सड़कों पर आकर उपद्रव किया था। घटना में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी और कई जगह तोड़फोड़ व आगजनी को अंजाम दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया