पाकिस्तान में क्या होने वाला है? अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया-UK के बाद अब सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को आगाह किया, बलूचिस्तान में 7 धमाकों के बाद हाई अलर्ट

पाकिस्तान में हमले का अलर्ट, सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को सावधान किया (सांकेतिक तस्वीर साभार: ज़ी मीडिया)

दुनिया के अशांत देशों में शामिल पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे अपने नागरिकों को लेकर सऊदी अरब (Saudi Arab) फिक्रमंद है। पाकिस्तान में रविवार (25 दिसंबर, 2022) को हुए बम धमाकों के बाद सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को अलर्ट किया है। सऊदी अरब ने सोमवार को जारी अलर्ट में अपने नागरिकों से कहा कि वे पाकिस्तान में गैर जरूरी आवाजाही से बचें।

इसे लेकर इस्लामाबाद में सऊदी अरब के दूतावास ने ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में दूतावास की तरफ से लिखा गया, “पाकिस्तान में रह रहे हमारे नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है। एडवाइजरी में पाकिस्तान में रह रहे सऊदी नागरिकों से कहा गया है कि वे शहरों में ही रहें। जितना हो सके कम ही बाहर निकलें। नागरिकों से कहा गया है कि वे इस्लामाबाद के किसी भी पाँच सितारा होटल में जाने से बचें।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद हाई अलर्ट पर है। संभावित हमले के ख़तरों को देखते हुए अमेरिका (USA) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही अपने नागरिकों को सतर्क कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को इस्लामाबाद शहर की सीमा के भीतर ही रहने की हिदायत दी है। ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक पाकिस्तान की ख़बरों पर नजर रखें।

अमेरिका ने भी 23 सितंबर, 2022 को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम धमाके के बाद अपने नागरिकों को अलर्ट किया था। अमेरिकी ने अपने नागरिकों को इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोका है। अमेरिका ने इस होटल में संभावित हमले का ख़तरा जताया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में हमले बढ़ गए हैं। पहले 23 सितंबर 2022 को इस्लामाबाद में एक आत्मघाती हमला हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार सवार मर्द और औरत इस्लामाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुँचे थे। जहाँ पुलिस उनकी तलाशी ले रही थी। इसी दौरान उन्होंने खुद को उड़ा लिया। धमाके में कार सवार मर्द और औरत के साथ पुलिस ऑफिसर की भी मौत हो गई थी।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार (25 दिसंबर, 2022) को सात बम धमाके हुए थे। इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के 5 जवानों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा के सब्जाल रोड पर भी एक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। जिसमें 5 लोगों के घायल होने की ख़बर है। पिछले ही महीने तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने अपने हमलावरों से सीज़फायर तोड़ते हुए पूरे पाकिस्तान में हमला करने का आदेश दिया था।

टीटीपी का दावा है कि इस साल (2022) में उन्होंने अलग-अलग हमलों में 150 पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारा है। सीज़फायर के खातमे का ऐलान करने के बाद से टीटीपी ने देश भर में तकरीबन 33 हमले किए हैं और 35 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया