श्रद्धालुओं से गाली-गलौज, हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश: मंदिर में घुस कर मूसा ने पार की हदें

हनुमानजी की प्रतिमा, जिसे तोड़ने की मूसा ने कोशिश की

जनपद मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को दिन निकलते ही उस समय हंगामा मच गया जब एक शरारती युवक ने एक मंदिर में घुस कर वहाँ पूजा कर रहे एक श्रद्धालु को गाली-गलौज करते हुए मंदिर में रखी हनुमान की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया। इसी बीच वहाँ मौजूद लोगों ने आरोपित युवक को दबोच लिया मगर तब तक आरोपित मंदिर का शीशा तोड़ चुका था। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने आरोपित युवक को पुलिस को सौंप दिया।

आरोपित के ‘दूसरे समुदाय’ के होने की वजह से इलाक़े में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाना खतौली में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक का नाम मूसा है। जोगी जनपद बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है और मुजफ्फरनगर के खतौली में एक जमात में आया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक का नाम मूसा है, जो कि जनपद बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है।

खतौली में एक जमात में आया हुआ था। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रताप सिंह का कहना है सुबह के समय एक युवक हनुमान मंदिर में घुसा और वहाँ पूजा कर रहे मंदिर के पुजारी व एक अन्य व्यक्ति के सामने तरह-तरह की धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी बातें करने लगा। और मंदिर की मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपित युवक बुलंदशहर के खुर्जा से यहाँ किसलिए आया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया