पत्रकार और सपा नेता मो. कतील शेख ने नौकरी का झाँसा देकर किया रेप, शादीशुदा और दो बच्चों का बाप भी है

पुलिस की हिरासत में पहुँचा कतील शेख (साभार: ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के एक पत्रकार को 24 साल की एक लड़की से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पत्रकार की पहचान मो. कतील शेख के रूप में हुई है। कतील पर आरोप है कि उसने एक लड़की को पत्रकारिता जगत में अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने कई बार अपने पास बुलाया। फिर, एक दिन कॉफी में नशीला पदार्थ देकर उसका रेप कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपित के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। चिनहट इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 1 साल पहले वह नौकरी की तलाश में विनीतखंड निवासी मो. कतील के घर गई थी। जहाँ कतील ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही और इसी कारण दोनों के बीच आगे बातें शुरू हो गईं।

युवती का आरोप है कि बातचीत शुरू होने के करीब चार दिन बाद क़तील ने उसे घर बुलाया और कॉफी पिलाई। कॉफी पीते ही उसे कुछ होश नहीं रहा। जब होश में आई तो कपड़े अस्त-व्यस्त थे। लड़की के मुताबिक, उसने जब इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो वह माफी माँगने लगा और उसे शादी का झाँसा देकर चुप करवा दिया। इसके बाद वह अक्सर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता।

पीड़िता की मानें तो एक दिन उसने जब कतील से उसकी पत्नी और बच्चों के बारे में सवाल किया तो पत्रकार ने अपने रुतबे का प्रभाव दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। इसी के बाद लड़की पुलिस थाने पहुँची और तहरीर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है।

अभी तक की जाँच में पता चला है कि पत्रकार कतील ने न केवल मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा ले रखा है बल्कि लखनऊ के पॉश इलाके में विधायक निवास में सरकारी मकान भी अलॉट करवाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की पहली पत्नी भी हिंदू है, जिससे उसके दो बच्चे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमरांव ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। उनका दावा है कि कतील सपा शासनकाल में राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार बने थे।

https://twitter.com/ippatel/status/1300295240419430400?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया