‘भारत जल्द बनेगा $30 ट्रिलियन की इकोनॉमी’ : देश का मजाक उड़वाने के लिए NDTV ने पीयूष गोयल के बयान से की छेड़छाड़, पोल खुलने पर भी सुधार नहीं

पीयूष गोयल के बयान पर मीडिया ने परोसा झूठ

किसी के बयान को तोड़-मरोड़ कर फेक न्यूज फैलाने में माहिर NDTV ने इस बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान से छेड़छाड़ की है। NDTV ने तथ्यों को किनारे करके पीयूष गोयल के नाम पर लिखा कि उन्होंने ये कहा है कि देश जल्द ही $30 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा।

इस ट्वीट को देखने के बाद NDTV के पाठक केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने में फिर जुट गए। बताया जाने लगा कि भारत सरकार सिर्फ बातें बनाने का काम करती है और अब तक पिछले वादों को भी पूरा नहीं कर सकी है। किसी-किसी ने तो ये भी कहा कि देश 30 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की बजाय $30 ट्रिलियन कर्जे में डूब जाएगा।

अब देखें तो ये भारत के जल्द ही $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने की बात एनडीटीवी की तरह ही कुछ मीडिया पोर्टल्स ने भी अपने शीर्षक में की। लेकिन हकीकत क्या है? इसे जानने के लिए पीयूष गोयल का वो ओरिजनल बयान देखना होगा जिसे लेकर एनडीटीवी जैसे संस्थानों ने ऐसी जानकारी फैलाई कि लोग सरकार के साथ देश का मजाक बनाने लगे।

पीयूष गोयल ने अपने बयान में कहा था, “अगर भारत हर साल कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ के आधार पर 8 फीसद की दर से बढ़ता है तो अर्थव्यवस्था 9 सालों में दोगुनी होकर $6.5 ट्रिलियन हो जाएगी। 18 सालों में यह $13 ट्रिलियन होगी, 27 सालों में $26 ट्रिलियन और 30 साल बाद ये बढ़कर $30 ट्रिलियन हो सकती है।”

अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान को पढ़ें तो पता चलेगा कि उन्होंने कहीं पर भी एनडीटीवी वाला दावा नहीं किया। बल्कि उन्होंने एक सुनहरे भविष्य की कल्पना की अनुमान पर की है। उन्होंने कहा है कि अगर देश की अर्थव्यवस्था एक तय दर से बढ़ेगी तो 30 साल बाद वो समय भी आएगा जब भारत $30 ट्रिलियन की इकोनॉमी होगी।

केंद्रीय मंत्री के बयान से उलट एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट के शीर्षक में दिखाया है कि केंद्रीय मंत्री देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का दावा कर रहे हैं वो भी बहुत जल्द है। यही वजह है कि लोग भारत सरकार पर उंगली उठा रहे हैं कि 3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी 30 ट्रिलियन डॉलर तक कैसे पहुँच सकती है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स द्वारा एनडीटीवी की यह पोल खोले जाने के बावजूद अभी तक एनडीटीवी ने इस खबर के लिखे जाने तक अपनी खबर की भाषा में कोई बदलाव नहीं किया है। उनकी खबर से अब भी साफ नहीं है कि ये देश के 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी होने की बात 30 सालों को लेकर कही गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया