भारत को इस्लामी मुल्क बनाने वाले आरोपित PFI आतंकी सिर्फ 3 चैनल से करेंगे बात – BBC, NDTV, TheWire: देखें पोस्टर

देश को इस्लामी मुल्क बनाने की सोच वाले परवेज (दाएँ) के घर केवल NDTV वायर और BBC की इंट्री (चित्र साभार-@RaviRanjanIn)

बिहार के पटना में पुलिस ने इसी माह एक देशविरोधी गठजोड़ का पर्दाफाश किया था। यह गठजोड़ देश को साल 2047 तक इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता था। इसमें आरोपित नंबर 18 का नाम मंजर परवेज है, जो अतहर परवेज का भाई है। जब मीडियाकर्मियों ने अतहर परवेज का पक्ष जानना चाहा तो उनके घर के आगे एक पोस्टर चिपका दिखाई दिया। उस पोस्टर में परवेज के घर वालों ने केवल द वायर, NDTV और BBC के पत्रकारों से बात करने का एलान किया है।

17 जुलाई 2022 (रविवार) को ब्लॉगर रवि रंजन ने मंजर परवेज के घर की फोटो ट्वीट की है। रवि रंजन का दावा है कि भारत के एक नामी चैनल में उनके मित्र पत्रकार ने उस घर के आगे से वो फोटो खींच कर उन्हें भेजी है। रवि रंजन ने लिखा, “पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन हैरानी की बात है कि वो (परवेज के परिजन) कुछ चैनलों के लिए काफी इच्छुक हैं। एक प्रसिद्ध चैनल में पत्रकार मेरे एक दोस्त ने परवेज के परिवार का वर्जन लेना चाहा तो वहाँ लगे इन पोस्टरों ने उन्हें खुद ही जवाब दे दिया।”

रवि रंजन ने आगे लिखा, “ये वो समय है जब सरकार सभी देश विरोधी तत्वों की तलाश कर रही है। सफेद रंग के इस पोस्टर पर हेडलाइन में ‘एलाउड’ लिखा है। उसके नीचे काले रंग की स्याही से क्रमशः NDTV, द वायर और BBC लिखा हुआ है। घर का नीले रंग का गेट बंद था और अंदर एक बाइक खड़ी हुई दिखाई दे रही थी।

ATS की मदरसे में छापेमारी

गौरतलब है कि PFI के देशव्यापी देशविरोधी लिंक की तलाश करते हुए पटना ATS ने फुलवारी शरीफ के एक मदरसे में छापेमारी की है। यह मदरसा मक्का जामा मस्जिद के बगल में है। मदरसे का नाम तालीम वो तरबियत है। यहाँ पर कुल 3 स्टाफ हैं। इस मदरसे में PFI से जुड़े लोगों को ट्रेनिंग दिए जाने का शक है। यहाँ पर तमिलनाडु और तेलंगाना से एक दर्जन लोगों के ट्रेनिंग लिए जाने का शक है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया