उतावले राजदीप ने चलाई प्रणब मुखर्जी की मौत की ‘ब्रेकिंग’ खबर, फिर फेक न्यूज बता कर ट्वीट किया डिलीट

राजदीप सरदेसाई (साभार: ट्विटर)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर बने हुए हैं। लेकिन इंडिया टुडे के कर्मचारी राजदीप सरदेसाई ने बृहस्पतिवार (अगस्त 13, 2020) की सुबह आदतन उतावलेपन में उनकी मौत की फेक न्यूज़ को ‘ब्रेकिंग’ बताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर डाली।

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में ‘अटकलों’ और उनके देहांत की फेक खबर को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अभी भी जीवित हैं और उनकी हालत स्थिर है। राजदीप सरदेसाई का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके पिता की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं।

https://twitter.com/ABHIJIT_LS/status/1293756212861734912?ref_src=twsrc%5Etfw

राजदीप सरदेसाई ने इसे ‘ब्रेकिंग’ न्यूज़ कहते हुए अपने ट्विटर पर लिखा – “ब्रेकिंग: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है.. विदाई प्रणब दा.. इंदिरा पीढ़ी के राजनेता और जीवंत राजनीति का हिस्सा रह चुके एक शख्स की कई यादें मौजूद हैं .. RIP.”

राजदीप द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

लेकिन प्रणब मुखर्जी के बेटे द्वारा इस खबर को फेक बताने के तुरंत बाद राजदीप सरदेसाई ने अपनी ‘ब्रेकिंग’ न्यूज़ को डिलीट कर दिया। राजदीप द्वारा फैलाई गई इस फर्जी खबर को कई लोगों ने सच मानकर प्रणब मुखर्जी की आत्मा के लिए शान्ति की कामना तक कर डाली, इनमें से एक कॉन्ग्रेस AICC के सचिव चल्ला वामसी चंद रेड्डी भी थे।

प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के बेटे द्वारा किए गए ट्वीट पर मोहम्मद शाहिद मेवाती ने जवाब में कॉन्स्पिरेसी थ्योरी को ऊपर रखते हुए लिखा है – “हमें पता है कि इसकी आधिकारिक घोषणा 15 अगस्त के बाद ही होगी।”

ज्ञात हो कि प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके दिमाग में खून का थक्का हटाने के लिए सर्जरी की गई थी। 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति सर्जरी से पहले COVID -19 जाँच में भी पॉजिटिव पाए गए थे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कॉन्ग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनके लिए सब ठीक कर देंगे। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के बारे में राजदीप द्वारा फैलाई गई फेक न्यूज़ को लेकर लताड़ लगाते हुए यह भी कहा कि यह ख़बरें झूठी हैं और मैं खासकर मीडिया वालों से निवेदन करती हूँ कि मुझे कॉल ना करें क्योंकि मुझे अस्पताल से आने वाली अपडेट के लिए अपने फोन की जरूरत है।

https://twitter.com/Sharmistha_GK/status/1293756800664104960?ref_src=twsrc%5Etfw

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर कहा, “उनके लिए जो सबसे अच्छा हो, भगवान वही करें और भगवान मुझे जीवन के सुख और दुख, दोनों को समान भाव से स्वीकार करने की शक्ति दें। मैं उन सभी को इमानदारी से धन्यवाद देती हूँ, जो उनके लिए चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा, “पिछले साल 8 अगस्त मेरे लिए सबसे खुशी के दिनों में से एक था क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न मिला था। ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया