राजदीप फिर फिसले, कहा- TMC को बंगाल जीतने पर कॉन्ग्रेस को रसगुल्ला खिलाना चाहिए, राहुल कँवल ने कराया- चुप

राजदीप सरदेसाई (फाइल फोटो)

2 मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की प्रक्रिया चल रही है। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम कवरेज के दौरान, इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने टिप्पणी की कि यदि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) बंगाल में जीत जाती है तो उसे कॉन्ग्रेस को रसगुल्ला का ट्रीट देना चाहिए।

सरदेसाई ने कहा, “जैसे-जैसे चुनाव अभियान छठे, सातवें और आठवें दौर में पहुँचा, हर बार जब एक बड़ा ध्रुवीकरण देखने को मिला। जब तक मालदा, मुर्शिदाबाद आता है तब तक ध्रुवीकरण इतना हो चुका होता है कि कॉन्ग्रेस का मतदाता कहता है कि कॉन्ग्रेस तो जीतने वाली नहीं है, इसलिए मैं इसे ममता को वोट दूँगा। मैं भाजपा को हराना चाहता हूँ। इसलिए कॉन्ग्रेस ने भी चुनाव प्रचार करना बंद कर दिया। बंगाल में कॉन्ग्रेस किसी भी स्थिति में हारने वाली थी और ममता कॉन्ग्रेस की हार से लाभान्वित हुई हैं। इसलिए जीतने पर उन्हें कॉन्ग्रेस को रसगुल्ला खिलाना चाहिए।”

https://twitter.com/erbmjha/status/1388720921230274560?ref_src=twsrc%5Etfw

जिस पर राहुल कँवल ने जवाब दिया, “आप कॉन्ग्रेस को बहुत अधिक श्रेय दे रहे हैं। कॉन्ग्रेस कभी रेस में थी ही नहीं।” यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में एक लोकप्रिय स्थानीय नेता बनी हुई हैं। हालाँकि कॉन्ग्रेस के अस्तित्व को बचाने के लिए बेताब सरदेसाई को राहुल कंवल ने यह कह कर चुप करा दिया कि कॉन्ग्रेस तो कभी रेस में थी ही नहीं।

राजदीप सरदेसाई का इतिहास शर्मनाक पलों से भरा है

यह पहली बार नहीं है जब सरदेसाई की टिप्पणियों की वजह से सहकर्मियों को शर्मिंदा होना पड़ा है। हाल ही में, 26 जनवरी के दंगों की कवरेज के दौरान, उन्होंने बहुत सी भ्रामक और फर्जी रिपोर्टिंग की, जिसकी भारी आलोचना हुई। स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें कुछ समय के लिए इंडिया टुडे से सस्पेंड करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग के अनुसार, 2 मई को दोपहर 12:00 बजे तक, टीएमसी 194 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 80 पर आगे चल रही है। अब तक तीन दौर पूरे हो चुके हैं, और वास्तविक परिणाम शाम 6 बजे तक आ जाने चाहिए। आप यहाँ हमारी लाइव कवरेज देख सकते हैं

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया