भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में अपने उच्चायुक्त को बुलाया वापस, पाकिस्तानी उच्चायुक्त को किया तलब

विदेश सचिव विजय गोखले (फाइल फोटो)

पुलवामा आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब किया है, और पाकिस्तान में मौजूद भारत के उच्चायुक्त को वापस बुलाया है। भारत के विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहाँ आतंकी संगठनों पर तुरंत कार्रवाई करे।

विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उस दलील को भी खारिज किया जिसमें उसने आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इंकार किया था, और कहा था कि बिना तथ्यों के आरोप लगाना सही नहीं है।

https://twitter.com/ANI/status/1096330351058796544?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत सरकार ने इस आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान में मौजूद अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस स्वदेश बुला लिया है। विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल मोहम्मद को तलब करते हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेकर रोष जाहिर किया।

https://twitter.com/ANI/status/1096353589444923392?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान घाटी के बडगाम में राजनाथ सिंह, राज्यपाल मलिक और नॉदर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी। भारत के पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने इस घटना के बाद आतंक के ख़िलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात कही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया