जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने घर में घुसकर बिहार के मजदूरों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियाँ, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला (प्रतीकात्मक फोटो, साभार: Jagran)

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर फायरिंग की। इस फायरिंग में बिहार के 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना गुरुवार (13 जुलाई 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ जिले के गगरान गाँव की है। यहाँ गुरुवार रात करीब 8:45 पर हथियार लिए 2 नकाबपोश आतंकी एक घर में घुस गए। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई। तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

हालाँकि घायलों की हालत देखने के बाद उन्हें एसएमएचएस हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला सुरक्षा बलों के शिविर से करीब 150 मीटर दूरी पर हुआ।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, घायल के परिजन बालमदेव ठाकुर ने कहा है कि गोली लगने से उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल हुए तीनों लोगों का न तो किसी से झगड़ा हुआ था और न ही कोई दुश्मनी थी। जम्मू-कश्मीर के बाहर के करीब 20 लोग यहाँ रहते हैं। सभी किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं।

बिहारी मजदूरों पर हुए इस हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि मजदूरों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला आतंकियों और उनसे सहानुभूति रखने वालों की हताशा को उजागर करते हैं। आतंकियों को सजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को घायलों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

BJP ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा है, “आतंकियों द्वारा निहत्थे गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। यह हमला आतंकियों की हताशा, अमानवीयता और उनका घटियापन दर्शाता है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया