हथियार ट्रेनिंग देने का कर रहे थे काम… ED ने 3 PFI आतंकियों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित संगठनों से भी लेते थे धन

ईडी ने पीएफआई के तीन लोगों को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI/पीएफआई) के तीन आतंकी को आज () फिर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये तीनों पीएफआई के लिए फिजिकल ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। जाँच एजेंसी ने इन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार, इनकी पहचान अब्दुल खादर पुत्तूर, अंशद बदरुद्दीन और फिरोज के तौर पर हुई है। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया गया।

कोर्ट को बताया गया कि इन तीनों पर पीएफआई से जुड़े लोगों को हथियार प्रशिक्षण देने और इस काम के लिए प्रतिबंधित संगठनों से धन प्राप्त करने का आरोप लगा है।

बता दें कि पीएफआई को आतंकवादी गतिविधियों के साथ कथित संबंधों को लेकर सितंबर 2022 में केंद्र द्वारा गैरकानूनी गतिविधियाँ अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद से जाँच एजेंसी लगातार इनके विरुद्ध अपनी कार्रवाई करती हैं।

पिछले साल 2023 के दिसंबर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रतिबंधित इस्लामी संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को संगठन में अलग-अलग पदों पर रखा गया था। इन्हें विदेश से हवाला के जरिए आई करोड़ों रुपयों की फंडिंग को देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया