हरामी नाला से 5 लावारिस Pak नावें मिलीं, जिहादियों के घुस आने की आशंका

बीएसएफ़ ने बरामद की पाकिस्तानी नावें, जाँच जारी

गुजरात के हरामी नाला बॉर्डर से सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force, BSF) ने पाँच लावारिस पाकिस्तानी नावें बरामद की हैं। मछली पकड़ने के लिए बनीं इन नावों (फिशिंग बोट) को लेकर आशंका जताई जा रही है कि कहीं इनका इस्तेमाल पाकिस्तान से जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिंदुस्तान में घुसपैठ करने के लिए न किया गया हो। BSF ने तहकीकात शुरू कर दी है।

https://twitter.com/CollectorKutch/status/1182959670849179650?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/tv9gujarati/status/1182898921313456129?ref_src=twsrc%5Etfw

यह बरामदगी BSF की पेट्रोलिंग टीम ने कच्छ के समुद्र से की है। यह इस इलाके का पहला वाकया भी नहीं है। 5 अक्टूबर को कच्छ के ही सरक्रीक इलाके से 2 लावारिस पाकिस्तानी फिशिंग बोट बरामद हुईं थीं। हालाँकि उन नावों में मछली मारने के सामान के अलावा और कुछ बरामद नहीं हुआ था, लेकिन उस मामले में अभी भी BSF की जाँच चल रही है। इस ताज़ा मामले को लेकर भी सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

उसके पहले मई में भी BSF ने एक नाव बरामद की थी, जबकि उस पर सवार लोग निकल भागने में सफ़ल रहे थे। हालिया बरामदगी शुक्रवार रात 10.45 के करीब हुई। यह बात BSF ने प्रेस विज्ञिप्ति में कही है। पाँचों नावें एकल इंजन वालीं हैं

गुजरात के अलावा कश्मीर में भी जिहादियों के लॉन्च पैड माने जाने वाले इलाकों के पास से छोटी रबर की नावें बरामद हुईं थीं। उस समय गुरेज सेक्टर और किशनगंगा नदी के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया