4 आतंकियों का सफाया, इंटरनेट सेवाएँ बंद: हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा दोनों को J&K में झटका

सुरक्षा बलों ने कुलगाम में 3 आतंकी मार गिराए (प्रतीकात्मक चित्र)

रविवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर तारिक अहमद भी शामिल था, जबकि बाकी तीन मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और एहतियातन अनंतनाग और कुलगाम में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1239071242541338624?ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी इसकी जानकारी दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि वातेर्गम और अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों के बीच एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए हैं। इस मामले के संबंध में और जानकारी आना अभी बाकी है।

https://twitter.com/JmuKmrPolice/status/1239072214550368256?ref_src=twsrc%5Etfw

कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि डायलग़ाम क्षेत्र में चले इस जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है जबकि इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। इससे पहले कल शनिवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर से एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद चलाए तलाशी अभियान के दौरान वो पकड़ में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओल्ड टाउन बारामुला से भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी दानिश अहमद ककरु को गिरफ्तार किया है, जिसने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि शनिवार सुबह ही उसने आतंकी संगठन ज्वाइन किया था।

दूसरी तरफ हंदवाड़ा पुलिस ने भी आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि इनके पास से आतंकियों के संबंध में अहम जानकारी हाथ लग सकती है। ये दोनों आतंकी उस समय हत्थे चढ़े, जब हंदवाड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के साथ पंथाचैक इलाके में एक नाका लगाया था, जिसे देख ये दोनों भागने लगे थे। जिसके बाद इन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया। जिन्होंने बाद में अपनी पहचान पूछताछ के दौरान नजीर अहमद वानी और वानी के रूप में बताई। इनके पास से एक एके 47 राइफल समेत कई पिस्टल और मैग्जींस बरामद हुईं हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया