हिमंता सरकार का आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज: असम पुलिस ने बोंगाईगाँव से अल-कायदा के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार, मदरसे में था मौलवी

असम पुलिस ने गिरफ्तार किया संदिग्ध आतंकी (फोटो साभार: ANI)

पुलिस ने शुक्रवार (26 अगस्त 2022) को असम ने बोंगाईगाँव जिले से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जाँच में इस आतंकी का संबंध अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़ा पाया गया है। फिलहाल यह आतंकी पुलिस हिरासत में है, जहाँ इससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने यह गिरफ्तारी गोलपारा जिला पुलिस द्वारा बोंगाईगाँव जिले के जोगीघोपा इलाके से की है। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की पहचान हाफिजुर रहमान मुफ्ती के रूप में हुई है। हाफिजुर इलाके के एक मदरसे में पढ़ाता है।

गोलपारा के SP वीवी राकेश रेड्डी ने बताया, “गोलपारा जिला पुलिस ने बोंगाईगाँव जिले के जोगीघोपा इलाके से एक्यूआईएस/एबीटी से जुड़े हाफिजुर रहमान मुफ्ती को गिरफ्तार किया है। वह एक मदरसे में शिक्षक है। एक सप्ताह के भीतर AQIS/ABT से संबंध के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।”

गौरतलब है कि असम पुलिस अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान में एक के बाद आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं।

बता दें AQIS और ABT से जुड़े आतंकियों की यह पहली गिरफ्तारी नहीं है। गत शनिवार (20 अगस्त 2022) को पुलिस ने गोलपारा जिले से अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख नामक दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों ही अलग-अलग मस्जिदों में इमाम थे।

इन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया था कि ये दोनों बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकियों को रहने और खाने-पीने का इंतजाम करते थे। इसके साथ ही ये AQIS की ओर से गोलपारा जिले में स्लीपर सेल की भर्ती कर रहे थे।

इसी प्रकार, 28 जुलाई 2022 को भी असम पुलिस ने 11 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हुई पूछताछ में इनके संबंध AQIS और ABT से जुड़े पाए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया