J&K: मस्जिद में छिपा जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर ढेर, गोला-बारूद बरामद

बारामूल में सुरक्षाबलों ने किया जैश कमांडर ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लुकमान नामक एक आतंकवादी मारा गया है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी जैश का टॉप कमांडर था। इसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

आज तक में प्रकाशित खबर के अनुसार जैश का यह आतंकी दक्षिण कश्मीर से उत्तर कश्मीर की ओर जा रहा था, जिससे पाकिस्तान से आए आतंकियों को भी उनके काम पर लगाया जा सके। लेकिन, इसी दौरान सुरक्षाबलों को इसकी खुफिया जानकारी मिली और लुकमान मारा गया।

https://twitter.com/News18India/status/1142345658529005569?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ अन्य मीडिया खबरों के अनुसार मारा गया ये आतंकी मस्जिद में छिपा हुआ था। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ने के लिए जैसे ही मस्जिद में घुसने की कोशिश की, वहाँ से फायरिंग शुरू हो गई। राहत की बात है कि सुरक्षाबलों को इस फायरिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर हो गया। इस मुठभेड़ में मस्जिद को भी थोड़ा नुकसान पहुँचा है।

https://twitter.com/ANI/status/1142332874785480704?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुआ एनकाउंटर अब भी जारी है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1142309799582765057?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया