26/11 जैसे हमले की फिराक में आतंकी: पठानकोट में जवानों का जमावड़ा, बड़े सर्च ऑपेरशन की तैयारी

पठानकोट में जवानों का जमावड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब के गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश दिया गया है। पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है और अस्‍पतालों में बेड खाली कराकर उन्‍हें रिजर्व किया गया है। बसें भी खाली कराकर तैयार रखी गई हैं। पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी विभागों को अपनी इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखने को कहा है।

खबर के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन 13 अक्टूबर तक चलेगा। ऑपरेशन में सेवा से अलग हो चुके गनमैन को भी शामिल किया गया है। अलर्ट के मद्देनजर गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट तीनों इलाकों में आला पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट में 45 एसपी रैंक के अफसर, गुरदासपुर में 33 और बटाला के 22 एसपी तैनात किए हैं। इसके अलावा बटाला में 50, गुरदासपुर में 92 और पठानकोट में 130 डीएसपी भी अभियान में लगाए गए हैं।

https://twitter.com/jay1stnewyorker/status/1182791395481919488?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, बटाला में 108 और गुरदासपुर व पठानकोट में 125 इंस्पेक्टर और तीनों हलकों में कुल 197 सब इंस्पेक्टर भी काम कर रहे हैं। इस तरह गुरदासपुर में 360, पठानकोट में 379 और बटाला में 267 अफसर तैनात हैं। इन अधिकारियों को 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी भी मुहैया कराए गए हैं। प्रशासन ने इस संबंध में लेटर भी सर्कुलेट किया है। इसके साथ-साथ इंटरस्टेट नाकों में और संवेदनशील चौराहों पर पुलिस फोर्स के साथ बख्तरबंद गाड़ियाँ भी तैनात की गईं हैं।

बता दें कि हाल ही में पंजाब में हाई अलर्ट जारी हुआ था। पिछले महीने पंजाब के तरनतारन में पाकिस्‍तानी ड्रोन देखे जाने के मामले में दर्जन भर खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया