किश्तवाड़ में हिजबुल के 5 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, पकड़े हुए आतंकियों को भगाने में करते थे मदद

प्रतीकात्मक तस्वीर

सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार (मार्च 05, 2020) शाम जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवा इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के पाँच ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) को गिरफ्तार किया है। किश्तवाड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि मारवा इलाके के रहने वाले गुलाम हुसैन, मोहम्मद यासीन, जाकिर हुसैन, मोहम्मद इकबाल और बशीर अहमद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को पनाह देने के साथ उनकी मदद करते थे।

https://twitter.com/ANI/status/1235570319974268928?ref_src=twsrc%5Etfw

इस इलाके में सक्रिय आतंकी भी इनके संपर्क में रहते थे। जब भी कभी कोई आतंकी घटना होती थी तो ये OGW आतंकियों को वहाँ से भगाने में भी मदद करते थे। सुरक्षाबल काफी समय से इन लोगों पर नजर रख रही थी जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी करके बृहस्पतिवार शाम को इन्हें दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान इन लोगों से कई महत्वपूर्ण सूचनाएँ मिली हैं। पुलिस ने इन पाँचों ओवरग्राउंड वर्करों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज कर लिया है।

घाटी में आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। ज्ञात हो कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने बीते बुधवार (मार्च 04, 2020) को नरवाल में पाकिस्तान एजेंसी आईएसआई के एक भारतीय एजेंट को भी गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार एजेंट की पहचान सांबा के तरोर निवासी पंकज शर्मा के रूप में की थी। आईएसआई एजेंट पंकज जम्मू-कश्मीर सैन्य कैंपों और अन्य जरूरी जगहों की फोटो और जानकारी पाकिस्तान भेजता था।

https://twitter.com/Ibne_sena/status/1235243458543091715?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया